Advertisement

मनोरंजन

GQ स्टाइल अवॉर्ड में छाया अनुष्का-रणवीर का लुक, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • 1/8

शन‍िवार रात मुंबई में GQ Style Awards 2019 का आयोजन हुआ. इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के स्टार्स ने खास अंदाज में एंट्री की. इवेंट में सबसे स्टाइल‍िश लुक में अनुष्का शर्मा और रणवीर स‍िंह की एंट्री रही.

  • 2/8

अनुष्का शर्मा ने ब्लैक और येलो कलर का पैंटसूट पहना था. आमतौर पर जहां एक्ट्रेस गाउन में नजर आती हैं, वहीं अनुष्का का ये स्टाइल‍िश लुक पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत नजर आया.

  • 3/8

इवेंट में रणवीर स‍िंह ब्लैक सूट में पहुंचे. रणवीर के सूट में खास ड‍िजाइनिंग की गई थी. रणवीर स‍िंह इन द‍िनों फिल्म 83 की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी मूछे भी रखी हुई हैं. 83 के लुक के साथ इवेंट में नजर आए.

Advertisement
  • 4/8

द‍िलबर गर्ल नोरा फतेही ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. नोरा ने अपने लुक को रेड ल‍िपस्ट‍िक से कम्पलीट किया था.

  • 5/8

बदला एक्ट्रेस तापसी पन्नू पार्टी में रेड लुक में नजर आईं. तापसी का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज पार्टी में खास रहा. तापसी की बीते महीने र‍िलीज हुई फिल्म बदला, दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अम‍िताभ बच्चन ने काम किया है.

  • 6/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. समीरा प्रेग्नेंसी में भी काफी फैशनेबल नजर आ रही हैं. इवेंट में रेड गाउन में समीरा ने एंट्री की.

Advertisement
  • 7/8

राध‍िका आप्टे पार्टी में ऑफ शोल्ड जंप सूट में नजर आईं.

  • 8/8

बॉलीवुड दीवा कल्कि कोचलीन मरून गाउन में नजर आईं. कल्कि का हेयरस्टाइल काफी अलग नजर आ रहा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement