Advertisement

मनोरंजन

सॉन्ग लॉन्च पर देखें जैकलीन और सूरज पंचोली की लव कैमिस्ट्री

aajtak.in
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/10

जैकलीन फर्नांडिस और सूरज पंचोली की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री की झलक रियल में भी नजर आई. यह नई जोड़ी अपने नए गाने GF BF के लॉन्च पर शानदार अंदाज में नजर आए.

  • 2/10

ऐसा पहली बार है जब जैकलीन फर्नांडिस और सूरज पंचोली स्क्रीन पर एक साथ नजर आए. हाल ही में GF BF नाम का गाना इन दोनों स्टार्स पर फिल्माया गया है.

  • 3/10

सूरज ने इस सॉन्ग लॉन्च के मौके पर IANS को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'जैकलीन मजेदार तरीके से काम करती हैं' वह कभी महसूस नहीं होने देतीं कि वह मेरी सीनियर हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. उम्मीद है जल्द ही मुझे यह मौका मिलेगा.'

Advertisement
  • 4/10

सूरज संग फिल्म करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हमें फिल्म मिलेगी. हमने साथ काम कर अच्छा समय बिताया. यह अद्भुत था, हमने साथ में ट्रेनिग की इसके लिए हम रेमो के स्टूडियो जाते थे. हमने साथ में बहुत मेहनत की है.'

  • 5/10

GF BF गाने के जरिए जैकलीन ने भी सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा है.

  • 6/10

GF BF गाने को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने में सूरज अपने डांस के जरिए जैकलीन को लुभाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/10

इस सॉन्ग वीडियो में साथ काम करने के बाद अब सूरज और जैकलीन साथ में फिल्म करने को लेकर बेताब हैं.

  • 8/10

इस मौके पर जैकलीन ने इस सॉन्ग की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह जरूरी है कि जिन लोगों के साथ आप काम कर रहे हैं वो अच्छे हों. ऐसे लोगों के साथ अच्छा समय बिताया जा सकता है. विशेष तौर पर म्यूजिक वीडियो के लिए अच्छे माहौल की जरूरत होती है.'

  • 9/10

इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट के मौके पर सूरज पंचोली ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को लुभाया.

Advertisement
  • 10/10

इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाले रेमो डिसूजा ने भी सॉन्ग लॉन्च पर सूरज पंचोली संग थिरकते नजर आए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement