Advertisement

मनोरंजन

14 साल छोटी लड़की से 'दीया और बाती हम' के एक्टर का निकाह, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • 1/6

टीवी शो दीया और बाती हम के सूरज यानि अनस राशिद ने  हीना इकबाल से शादी कर ली है. दोनों की शादी पंजाब के मलेरकोटला में मुस्लिम रीति रिवाज से हुई. पहले खबर थी कि दोनों की शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी.

  • 2/6

शादी में अनस ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी. जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे हैं. वहीं उनकी बेगम हीना ने पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है. हीना ब्राइडल अवतार स्टनिंग लग रही हैं.

  • 3/6

अनस और हीना का ऐज फैक्टर काफी समय से सुर्खियों में था. अनस 38 साल के हैं वहीं उनकी पत्नी 24 साल की हैं. दोनों के बीच ऐज गैप पर हीना ने कहा, मेरे लिए ऐज मैटर नहीं करती.

Advertisement
  • 4/6


अनस और हीना की इस साल अप्रैल में सगाई हुई थी. अनस ने हल्दी रस्म की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों में यह कपल बेहद ही प्‍यारा लग रहा था.

  • 5/6

हीना चंडीगढ़ से हैं और एक HR प्रोफेशनल हैं. हीना को अनस की मम्मी ने पसंद किया है. शादी के बाद हीना अनस के साथ मुंबई में शिफ्ट होंगी.

  • 6/6


हीना से पहले अनस टीवी एक्ट्रेस रति पांडे को डेट कर चुके हैं. अनस ने टीवी इंडस्‍ट्री में अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में 'कहीं तो होगा' से की थी. उन्‍होंने शो 'ऐसे करो न विदा' में सपोर्टिंग रोल निभाया था. लेकिन अनस को 'दीया और बाती हम' से घर-घर में पहचान मिली.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement