Advertisement

मनोरंजन

Photos: कैंसर को मात देने वाली लिजा बनीं जुड़वा बच्चियों की मां

पूजा बजाज
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/6

कैंसर की जंग जीतकर नई जिंदगी शुरू करने वालीं एक्ट्रेस लिजा रे ने जुड़वा बच्च‍ियों की मां बनने की खबर साझा की है. लिजा रे ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी ट्‍विन्स की पहली खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. तस्वीर में लिजा के ट्विन्स बहुत क्यूट नजर आ रहे हैं. मां बनने पर खुश नजर आ रही लिजा ने तस्वीर के कैप्शन में ख़ास लाइनें भी लिखीं. 

  • 2/6

लिजा ने पोस्ट में अपनी बेटियों के नाम का खुलासा किया. उनकी बेटियों के नाम हैं-सूफी और सोलेल है.

  • 3/6

लिजा रे ने बताया, मां बनने के लिए उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया है और वह इसे जग जाहिर करना चाहती हैं.

Advertisement
  • 4/6

लिजा ने लिखा - "ये सब इतना आसान नहीं था, उन्होंने और उनके पति ने माता-पिता बनने के लि‍ए सरोगेसी का सहारा लेने का फैसला कि‍या. कैंसर सरवाइवर होने के नाते लिजा को यही सही लगा. लेकिन इसके बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं. उन्होंने मदद के लिए मैक्सिको की एक एजेंसी को हायर किया, बहुत पैसा भी खर्च हुआ, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए."

  • 5/6

मैक्सिको के बाद लिजा रे और उनके पति जॉर्जिया में सेटल हो गए, जहां सरोगेसी प्रोसेस लीगल है और कई मायनों से बेहतर है. आखि‍रकार लिजा रे और उनके पति को सफलता मिली.  जॉर्जिया के तिब्लिसी शहर में जून महीने में उनकी जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ.

  • 6/6

ब्लड कैंसर से जूझ चुकी इंडो कनाडि‍यन एक्ट्रेस लिजा रे ने पोस्ट में ये भी लिखा - "मैंने और मेरे पति ने सरोगेसी के बारे में खुलकर बात करने का फैसला लिया ताकि जो लोग मां बाप के सुख से वंचित हैं वह भी इसके बारे में जान सकें और इसका लाभ उठा सकें. मैं अपनी बेटियों के कान में ये बोलने से खुद को नहीं रोक पाई कि, भवि‍ष्य बेटियों का  है."

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement