Advertisement

मनोरंजन

भारत की शूटिंग पूरी कर मंबई लौटे सलमान-कटरीना, दिखा ऐसा अंदाज

मोनिका गुप्ता
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/5

सलमान खान और कटरीन कैफ अपनी आगामी फिल्म "भारत" की आबू धाबी शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौट आए हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

"भारत" का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. अली अब्बास 2017 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म "टाइगर जिंदा है" के बाद दोनों एक साथ नजर आएंगे. बताते चलें कि पहले भारत में प्रियंका चोपड़ा थी. आख़िरी वक्त में प्रोजेक्ट से प्रियंका चोपड़ा के हटने के बाद फिल्म में कटरीना की एंट्री हुई थी. 

  • 2/5

वहीं, कटरीना कैफ ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.  ड्रेस के साथ उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ था, जो कि ड्रेस के साथ काफी सूट कर रहा था.

  • 3/5

बता दें कि भारत अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अलग अलग दौर की कहानियों को दिखाने की चर्चा है. माना जा रहा है कि ये सलमान की अब तक की सबसे शानदार फिल्म होगी.

Advertisement
  • 4/5

भारत में सलमान और कटरीना की हिट जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करेगी. दोनों इससे पहले कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

  • 5/5

उधर, कटरीना के दूसरे वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बनकर तैयार है. फिल्म अगले महीने दीपावली के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसमें कटरीना के अलावा आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

उधर, सलमान खान भारत के बाद "दबंग 3" की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement