महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे रविवार को मिताली बोरुडे संग शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद उन्होंने मुबंई में रिसेप्शन दिया. उनकी रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
पार्टी के लिए अमित की पत्नी मिताली ने डिजाइनर सब्यासाची का फ्लोरल लहंगा पहना. उनके लहंगे पर सब्यासाची की सिग्नेचर बेल्ट भी बनी हुई थी. इस लहंगे को उन्होंने जरी एम्ब्रॉइडरी दुपट्टे के साथ टीमअप किया.
उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड नेकलैस और लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए थे. उनका ये लुक काफी एलिगेंट लग रहा था. वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन उनके इस लुक को दीपिका पादुकोण के लुक से कंपेयर किया जा रहा है.
मिताली ने जो लहंगा पहना है वो दीपिका पादुकोण के लंहगे से काफी मिलता है, जो एक्ट्रेस ने अपने मुंबई रिसेप्शन पहना था. ये बिल्कुल उस लहंगे की ही तरह है. दीपिका के इस लुक को रणवीर सिंह ने कंपेयर भी किया था और कहा था- Frieda Kahlo on acid. इस लुक में दीपिका बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं.
बता दें कि अमित-मिताली के रिसेप्शन में कई जाने-माने राजनेता, बॉलीवुड और खेल सेलेब्स पहुंचे थे. सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन, उर्मिला मातोंडकर, साजिद खान, सुनील शेट्टी, सलीम खान और फराह खान जैसे सितारों ने शिरकत की थी.