पिछले एक दशक से साउथ की फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है. बाहुबली से शुरू हुआ कामयाबी का सिलसिला कांतारा, पुष्पा, केजीएफ से होते हुए RRR तक जारी है. साउथ की फिल्मों की चमक के आगे कई बार बॉलीवुड की चमक भी फीकी रह जाती है. अब फिल्म वरिसु धमाल मचा रही है. तमिलनाडु में एक्टर विजय की फिल्म वरिसु की रिलीज हुई जहां हजारों फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा.