Humayun Saeed in exclusive interview: पाकिस्तान के सुपरस्टार हुमायूं सईद का शो 'मेरे पास तुम हो' जिंदगी चैनल' पर आने जा रहा है. शो के प्रमोशन इवेंट पर उन्होंने शो से जुड़ी और भारत पाकिस्तान के रिश्ते पर बात की. उनका कहना है कि जरूरी नहीं कि दोनों मुल्कों के स्टार्स एक दूसरे के यहां काम करें. लेकिन इतना तो हो कि हम मिल सकें. आपस में मिलना, आर्ट के लिए अच्छा है.