भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आजतक ने एक खास इवेंट का आयोजन किया है, जिसक नाम रखा गया "श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे". इस इवेंट में दिग्गज अभिनेत्री बिंदु भी पहुंची. इस दौरान उन्होंने लता मंगेशकर का गाना गाया जो उनके और संजीव पर फिल्माया गया था गाया. एक्ट्रेस बिंदु ने लता जी को याद कर अपनी फिल्म अपने रंग हजार का गाना गाया. ये गाना था 'इस कदर आप हमको जो तड़पाएंगे, तो कसम आपकी हम तो मर जाएंगे'. देखें ये वीडियो.