हर साल की तरह ही इस बार भी बॉलीवुड की दिवाली धमाकेदार रही. फिल्मों के बड़े बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवाली की फोटोज शेयर की. इस बार भी सितारों का एथनिक लुक चर्चा में रहा. फ़िल्मी गलियारों से जितनी भी फोटोज सामने आयीं उसमें सभी सितारे ट्रेडिशनल कपड़ों में ही नजर आये. करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा के साथ दिवाली मनाई. ये उनके छोटे बेटे जेह की पहली दिवाली थी और करिश्मा ने जेह के साथ फोटो भी शेयर की. कटरीना कैफ ने अपनी मां के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. देखें बाकि फ़िल्मी सितारों ने कैसे की दिवाली सेलिब्रेट.