मॉडल और अभिनेता कपिल खादीवाला महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. भक्तिभाव से भरे कपिल आजतक के साथ महाकालेश्वर के दर्शन करने निकले. कपिल अपने शहर इंदौर से अपनी गाड़ी में उज्जैन के लिए निकले और उनके सुहावने सफर में उनका साथी बना आजतक. कपिल ने बताया कि वो काफी समय के बाद मंदिर परिसर में आये हैं. देखें वीडियो.