आलिया अब हमेशा के लिए रणबीर की हो गईं हैं यानि कपूर खानदान के सबसे नए मेंबर के रूप में उन्हें ऑफिशियल एंट्री मिल गई है. वैसे इस शादी की चर्चा कई दिनों से चल रही थी लेकिन कैमरा और लाइमलाइट से दूर सितारे गुपचुप तरीके से अपनी शादी की रस्मों को पूरा कर रहे थें. इस मामले में रालिया ने भी बीटाउन के ट्रेंड को फॉलो किया लेकिन ये शादी कई मामलों में पिछली शादियों से जुदा भी रही. इस वीडियो में देखें कैसे विकी-कटरीना और विराट-अनुष्का से कितनी अलग थी रणबीर-आलिया की शादी?