अंबानी की शादी देखकर हर कोई बस यही कह रहा है कि शादी हो तो अनंत-राधिका जैसी. इस शादी में पूरा बॉलीवुड बारात में नाचता दिखा. दुनियाभर के मेहमान हिंदुस्तानी रीति-रिवाजों और शान-ओ-शौकत का गवाह बने. शाहरुख-सलमान हों या फिर सुपर स्टार रजनीकांत, हर बड़ा सितारा न सिर्फ बारात में शामिल हुआ बल्कि अंबानी परिवार के साथ जमकर थिरका.