टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह आखिरी बार 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में नजर आई थीं. इसके बाद से वह टीवी की दुनिया से दूर हैं. अब मोना सिंह (Mona Singh) पूरे पांच साल बाद इंडस्ट्री में वापसी करने को तैयार हैं. मोना सिंह जल्द ही क्राइम शो 'मौका-ए-वारदात' (Mauka-E-Vardaat) को होस्ट करती नजर आएंगी. इनके साथ एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) भी होंगे. इसमें कई एपिसोड्स होंगे, जिसमें हर कहानी अलग दिखाई जाएगी. महिलाओं पर आधारित कहानियां होंगी. पिछले कई सालों में मोना सिंह (Mona Singh) ने कई शोज किए हैं. सभी शोज अलग-अलग तरह के थे. कुछ फिक्शनल तो कुछ नॉन-फिक्शनल शोज का मोना सिंह (Mona Singh) हिस्सा रही हैं. क्राइम थ्रिलर शो में मोना सिंह (Mona Singh) पहली बार नजर आएंगी. मोना सिंह ने हमसे बात करते हुए कहा कि मैं नर्वस होने के साथ-साथ एक्साइटेड भी हूं. साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी खूब सारी बातें की. देखें पूरी बातचीत.