Film Wrap: चहल संग डेटिंग की महवश ने बताई थी सच्चाई, खुद को खत्म करना चाहती थी पंजाबी सिंगर

फिल्म रैप में सोमवार के दिन पढ़ें क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज एक नाम खूब छाया रहा. वो है आरजे महवश का, क्योंकि उनकी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा कि वो लंबे समय से क्रिकेटर को डेट कर रही हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले ही वो इस बारे में सफाई दे चुकी हैं.

Advertisement
फिल्म रैप फिल्म रैप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

फिल्म रैप में सोमवार के दिन पढ़ें क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज एक नाम खूब छाया रहा. वो है आरजे महवश का, क्योंकि उनकी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा कि वो लंबे समय से क्रिकेटर को डेट कर रही हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले ही वो इस बारे में सफाई दे चुकी हैं. वहीं मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी के मालिक पिंकी धालीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है जिसके बाद प्रोड्यूसर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. अब सुनंदा ने इस मामले में कई सारे खुलासे किए हैं. 

Advertisement

Sikander: सलमान खान लेकर आ रहे होली सॉन्ग, 'बम बम भोले' का टीजर हुआ रिलीज

सलमान खान पर फिल्माया गया मच अवेटेड होली ट्रैक "बम बम भोले" का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. गाने की शुरुआत जबरदस्त रैप से होती है, जो गाने में एक अलग ही जोश भर देता है. रंगों से भरे धमाकेदार सीन और एनर्जी से लबरेज बीट्स इस गाने को होली का परफेक्ट एंथम बना रहे हैं. टीजर ने दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है, अब सबको इसके फुल वर्जन का बेसब्री से इंतजार है!

युजवेंद्र को डेट कर रहीं महवश? 2 महीने पहले बताया सच, PR टीम को लगाई थीं फटकार

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में हैं. पत्नी धनश्री संग तलाक की खबरों के बीच वो मिस्ट्री गर्ल संग फिर नजर आए हैं. उनकी मिस्ट्री गर्ल आरजे महवश हैं. रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले में दोनों को साथ में देखा गया. उनके डेटिंग की चर्चा तबसे तेज हो गई है. वे स्टेडियम में टीम इंडिया को चियरअप करते दिखे थे. दोनों साथ में बैठे नजर आए. साथ में उनकी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

Advertisement

'कई बार खुद को खत्म करना चाहा', पंजाबी सिंगर सुनंदा का खुलासा, म्यूजिक प्रोड्यूसर हुआ ग‍िरफ्तार

मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने “mad4music म्यूजिक कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर पुष्पेंद्र (पिंकी) धालीवाल के खिलाफ वित्तीय शोषण, धोखाधड़ी, जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने, बदनाम करने की धमकी देने तथा निजी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मटौर पुलिस स्टेशन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया गया. इस केस में सुनंदा का साथ महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने दिया. पुलिस ने उन्हीं के कहने पर पिंकी धालीवाल के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की थी. 

मुस्लिम दोस्तों से इंफ्लुएंस हुई थीं संभावना सेठ, रख चुकी हैं रोजा, ट्रोल्स ने घेरा

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ बेहद बेबाक हैं, वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में उन्होंने रमजान के महत्व पर बात की और खुलासा किया कि वो रोजा भी रख चुकी हैं. संभावना ने सना खान से बातचीत में शेयर किया कि वो मुस्लिम न होते हुए भी दोस्तों के साथ रमजान का महीना सेलिब्रेट करती थीं.

आकांक्षा पुरी ने खरीदी करोड़ों की कार, यूजर्स बोले- खेसारी भैया का है कमाल

Advertisement

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का सपना पूरा हो गया है. उन्होंने नई करोड़ों की लग्जरी कार खरीदी है. आकांक्षा ने एक वीडियो शेयर किया, जहां वो अपनी नई गाड़ी के आसपास इतराते हुए, जश्न मनाती दिखीं. आकांक्षा ने वीडियो शेयर कर लिखा- आखिरकार ये हो गया. नया साल मुबारक तो अब हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement