शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल ने चौथी प्रेग्नेंसी को लेकर शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है. एक्टर साई केतरन राव लंबे समय से सीक्रेटली टीवी एक्ट्रेस शिवांगी खेदकर को डेट कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली और मीका सिंह की तस्वीरों ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.
चौथी बार मां बनेगी यूट्यूबर की पहली पत्नी? कराया प्रेग्नेंसी टेस्ट, बोली- मेरा ये हाल...
अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में पायल मलिक ने बताया कि 21 जून को बिग बॉस में एंट्री करने से पहले उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया था. पायल ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर मिल रही निगेटिविटी से वो बहुत ज्यादा परेशान हैं, जिसकी टेंशन में उनका वजन भी घट रहा है.
सालों से मशहूर एक्ट्रेस को गुपचुप डेट कर रहा एक्टर, करेगा शादी, 500 कैमरों पर किया ऐलान
मशहूर टीवी एक्टर साई केतन राव इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में छाए हुए हैं. साई की सादगी और ईमानदारी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साई केतरन राव लंबे समय से सीक्रेटली टीवी एक्ट्रेस शिवांगी खेदकर को डेट कर रहे हैं. शिवांगी शो में साई को सपोर्ट करने भी आई थीं.
करोड़पति सिंगर को डेट कर रही एक्ट्रेस? गोद में बैठ दिए किलर पोज, फैंस बोले- क्या चल रहा?
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम निक्की तंबोली अपने बोल्ड अवतार और किलर लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार निक्की तंबोली खास वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस की बॉलीवु़ड के मोस्ट फेमस सिंगर मीका सिंह संग सुपर सिजलिंग तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने मचाया धमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़
डायरेक्टर शॉन लेवी की बनाई फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इंग्लिश संग इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बॉक्स ऑफिस पर उतारा गया है. शुक्रवार को देशभर की जनता ने फिल्म को देखने के लिए तमाम सिनेमाघरों का रुख किया. इस फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन धुआंधार ओपनिंग कलेक्शन किया है.
'शराब के नशे में बन जाता था शैतान, खराब किए जिंदगी के 10 साल, बोले जावेद अख्तर
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या वो शराब इसलिए पी रहे थे क्योंकि वो अपने जज्बातों को दबा रहे थे. इसपर उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद नशे की हालत में वो शैतान बन जाते थे.
aajtak.in