6 साल से हिट के लिए तरस रहे विजय देवेराकोंडा, अब 'किंगडम से करेंगे दमदार वापसी, दमदार है एडवांस बुकिंग

'अर्जुन रेड्डी' का क्रेज ऐसा था कि उनके काम पर देश भर की ऑडियंस की नजर पड़ने लगी. उनके स्वैग का जादू ऐसा था कि करण जौहर ने उन्हें पैन इंडिया फिल्म में काम दिया. मगर उसके बाद से विजय के करियर की कहानी बहुत फीकी चल रही है. अब वो नई फिल्म से जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं.

Advertisement
'किंगडम' से 6 साल बाद विजय देवेराकोंडा को मिलेगी हिट (Photo: IMDB) 'किंगडम' से 6 साल बाद विजय देवेराकोंडा को मिलेगी हिट (Photo: IMDB)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

तेलुगू एक्टर विजय देवेराकोंडा की नई फिल्म 'किंगडम' इस शुक्रवार रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि विजय के दिन अब पलटने वाले हैं. दरअसल, विजय जिस तेजी से स्टारडम के चार्ट्स में ऊपर आए थे, उसका जलवा सिर्फ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक नजर आया था. 

Advertisement

2017 में विजय की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का क्रेज ऐसा चला था कि उत्तर भारत के दर्शकों ने भी विजय को पहचानना शुरू कर दिया था. इस फिल्म का हिंदी रीमेक जब 'कबीर सिंह' नाम से बना, तब तक हिंदी दर्शकों में भी ऑरिजिनल 'अर्जुन रेड्डी' स्टार विजय देवेराकोंडा की पहचान बनने लगी थी.ऑरिजिनल तेलुगू फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ इतना दमदार था कि लोग ओटीटी और पायरेसी के जरिए इस फिल्म तक पहुंच चुके थे. 

विजय का नाम ऐसा पॉपुलर हुआ कि उनके काम पर देश भर की ऑडियंस की नजर पड़ने लगी. उनके स्वैग का जादू ऐसा था कि करण जौहर ने उन्हें पैन इंडिया फिल्म में काम दिया. मगर उसके बाद से विजय के करियर की कहानी बहुत फीकी चल रही है. 

विजय के करियर की कैसे थमी रफ्तार?
'अर्जुन रेड्डी' की धुआंधार कामयाबी के बाद, विजय की अगली सोलो फिल्म रश्मिका मंदाना के साथ 'गीता गोविंदम' (2018) थी. इस फिल्म से एक बार फिर लवर बॉय विजय का अंदाज लोगों के दिल में उतर गया. उनकी अगली फिल्म सुपरनेचुरल कॉमेडी थ्रिलर 'टैक्सीवाला' (2018) थी जिसमें उनका किरदार, पिछले किरदारों से अलग था. ये फिल्म विजय के खाते में हिट बनकर दर्ज हुई.

Advertisement
'किंगडम' में विजय देवेराकोंडा (Photo: IMDB)

मगर कहीं ना कहीं विजय का गुस्सैल लवर बॉय वाली इमेज से हटकर ना दिखना उनकी अगली फिल्मों के लिए घातक साबित हुआ. अपनी अगली फिल्म 'डियर कॉमरेड' (2019) में विजय एक बार फिर इसी तरह की इमेज में रश्मिका मंदाना के ही साथ दिखे. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. 'वर्ल्ड फेमस लवर' (2020) में उनकी ये इमेज एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई.

दो फिल्मों की बैक टू बैक कामयाबी के बावजूद यंग ऑडियंस में विजय का क्रेज तो बरकरार ही था. उनके क्रेज को देखते हुए ही बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर करण जौहर ने उन्हें अपने प्रोडक्शन में बनी 'लाइगर' (2022) में मौका दिया. तेलुगू इंडस्ट्री में मसाला फिल्मों के उस्तादों में से एक पुरी जगन्नाथ ने विजय की ये फिल्म डायरेक्ट की थी मगर इसमें मसालों का ओवरडोज जनता को नहीं भाया. 

देशभक्ति, लव स्टोरी, हीरो का पर्सनल स्ट्रगल और फाइटिंग का मिक्स लेकर आई 'लाइगर' पांच भाषाओं में बनी पैन इंडिया फिल्म थी. ये फिल्म पैन इंडिया फ्लॉप साबित हुई और इसका बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस इतना खराब था कि इसे 'डिजास्टर' कहा जाता है. विजय को जहां एक बड़ी हिट की जरूरत थी, वहीं उनके खाते में डिजास्टर फिल्म आने से सिनेमा फैन्स में उनकी पॉपुलैरिटी भी थोड़ी कम हुई. 

Advertisement

2023 में विजय को थोड़ी राहत जरूर मिली जब उनकी फिल्म 'खुशी' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई की. मगर ये फिल्म भी एवरेज ही साबित हुई, हिट नहीं हो सकी. इसके ठीक बाद उनकी अगली फिल्म 'द फैमिली स्टार' (2024) भी कोई कमाल नहीं कर सकी. यानी पिछले 2018 में आई 'टैक्सीवाला' ही अभी तक विजय की आखिरी फिल्म है. 

'किंगडम' से विजय के फैन्स को क्यों है उम्मीदें?
डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी की फिल्म 'किंगडम' 2023 में अनाउंस हुई थी. इस फिल्म के लिए विजय ने तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने अपना लुक भी बदला और बॉडी भी बनाई. डायरेक्टर गौतम की डेब्यू फिल्म 'मल्ली रावा' (2017) बॉक्स ऑफिस हिट थी और उनकी अगली फिल्म 'जर्सी' (2019) भी बड़ी हिट साबित हुई थी. गौतम जिस तरह से कहानियों में इमोशंस की गहराई हैंडल करते हैं उसकी वजह से उन्हें दमदार डायरेक्टर माना जाता है. 

'किंगडम' के शूट से जो भी तस्वीरें सामने आईं उनमें ये साफ था कि ये हीरो को शानदार एलिवेशन देने वाली एक दमदार एक्शन फिल्म होने वाली है. ये बात फिल्म के टीजर और फिर ट्रेलर से एक बार फिर कन्फर्म हुई. 'किंगडम' का ट्रेलर हाल ही में सामने आया और इसकी कहानी के साथ-साथ विजय के किरदार की इंटेंसिटी और उनका काम लोगों का दिल जीत रहा है. 

Advertisement

ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ ये फिल्म तमिल और हिंदी में भी रिलीज होने वाली है. 'किंगडम' के हिंदी वर्जन का नाम 'साम्राज्य' रखा गया है. ट्रेलर सामने आने के बाद जैसे ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, जनता की एक्साइटमेंट नजर आने लगी. 'किंगडम' की एडवांस बुकिंग से ही नजर आ रहा है कि दर्शक इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं. 

कैसी है 'किंगडम' की एडवांस बुकिंग?
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम तक 'किंगडम' के पहले दिन के लिए दमदार एडवांस बुकिंग हुई है जिससे फिल्म ने करीब 13 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इसमें से 5 करोड़ की बुकिंग विदेशों से हुई है. अनुमान है कि गुरुवार का दिन खत्म होने तक फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 20 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. 

एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जाए तो 100 करोड़ के बजट में बनी 'किंगडम' पहले दिन ही 50 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करने के लिए तैयार नजर आ रही है. गुरुवार को इस फिल्म के प्रीमियर होने हैं और अगर इन शोज से फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव रहे तो वर्ड ऑफ माउथ 'किंगडम' की ओपनिंग को और भी बड़ा बना सकता है. 

यहां देखिए 'किंगडम' (हिंदी में 'साम्राज्य) का ट्रेलर:

Advertisement

तेलुगू इंडस्ट्री लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं विजय देवेराकोंडा?
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स में प्रभास, अल्लू अर्जुन, राम चरण, जूनियर एनटीआर या महेश बाबू जैसे नाम 90s और शुरुआती 2000s में आए थे. इसके बाद से इंडस्ट्री को ऐसे बड़े स्टार्स नहीं मिले जो बड़ी हिट्स डिलीवर कर सकें. 

एक समय 'जर्सी फेम नानी के बाद विजय देवेराकोंडा को ही तेलुगू में अगला बड़ा स्टार माना जा रहा था. 'अर्जुन रेड्डी' सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं थी बल्कि तेलुगू की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. इसके बाद विजय से जो उम्मीदें लगीं, उनपर वो पूरी तरह खरे नहीं उतर पाए हैं. उनकी पॉपुलैरिटी की एक बड़ी वजह ये भी है कि तेलुगू एक्टर्स की नई जेनरेशन में वो उन गिने-चुने नामों में से हैं जो पुराने फिल्म परिवारों से नहीं आते. वो एक आम परिवार से आए लड़के हैं.

दमदार स्वैग, बड़ी हिट्स देने के काबिलियत और नॉन-इंडस्ट्री बैकग्राउंड से होने की वजह से जनता विजय को बहुत सपोर्ट करती है. अगर 1 अगस्त को रिलीज हो रही 'किंगडम' बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करती है तो विजय की स्टारपावर एकदम से बहुत बढ़ जाएगी और वो पहले से भी बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement