अर्तरुल गाजी की हलीमा सुल्तान ने खाया दाल-चावल, लेकिन बिरयानी को बताया नंबर 1

अर्तरुल गाजी फेम हालीमा सुल्तान उर्फ एक्ट्रेस एसरा बीगिच आज तुर्की ही नहीं बल्क‍ि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं. पाकिस्तान में उनकी खास फैन फॉलोविंग है.

Advertisement
एसरा बिगिच एसरा बिगिच

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

पाकिस्तान में खासा लोकप्रिय हो चुकी तुर्क‍िश शो अर्तरुल गाजी के एक्टर्स भी यहां काफी पॉपुलर हो चुके हैं. शो की लीड एक्ट्रेस हालीमा सुल्तान उर्फ एक्ट्रेस एसरा बीगिच की फैन फॉलोविंग तो अच्छी खासी बढ़ चुकी है. फैंस उन्हें उनके नाम कम और उनके किरदार हालिमा के नाम से अध‍िक जानते हैं. इस बीच पाकिस्तानी खाने का लुत्फ उठाते हुए एसरा का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, एसरा ने पाकिस्तानी डिशेज ट्राई किए और उन्हें अपना फीडबैक दिया. उन्होंने दाल-चावल से लेकर गोलगप्पे तक ट्राई किए. लगभग 5-6 डिशेज ट्राई करने के बाद एसरा ने चिकन बिरयानी को सबसे अध‍िक पसंद किया. उन्होंने बड़े चाव से पाकिस्तानी चिकन बिरयानी खाई. एसरा ने इस डिश को नंबर 1 पाकिस्तानी डिश बताया है.
 



बात करें शो की तो अर्तरुल गाजी ने पनाकिस्तान में टीआरपी के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. लॉकडाउन के दौरान इस शो को काफी देखा गया. यहां तक क‍ि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी लोगों से इस शो को देखने की अपील की थी.

मालूम हो एसर बिगिच एक बार और चर्चा में आ चुकी हैं. ये उस समय की बात है जब प्रियंका चोपड़ा ने यूएन की गुडविल एम्बेसडर होने के नाते एक इवेंट में शिरकत की थी और भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव पर बयान दिया था. इसपर एसरा ने प्रियंका की एक फोटो पर कमेंट करके कहा था कि देशभक्त होने का ये मतलब नहीं है कि तुम युद्ध को हवा दो. यूएन की गुडविल एम्बेसडर तुम्हें नहीं होना चाहिए और ना ही युद्ध के बारे में बात करनी चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement