Bhojpuri Song 2021: 'अखियां के कजरा' भोजपुरी गाने में दिखी खेसारी-अंतरा की कैमिस्ट्री, वीडियो को मिले लाखों व्यूज

Bhojpuri Song 2021: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना 'अखियां के कजरा' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में वो शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Khesari Lal Yadav and Shilpi Raj Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav and Shilpi Raj Bhojpuri Song:

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • इस गाने को 63 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
  • खेसारी और अंतरा की जोड़ी ने किया कमाल

Khesari Lal Yadav and Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी के स्टार सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक और गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है. 'अखियां के कजरा' टाइटिल से रिलीज यह गाना सुपरहिट हो गया है. इस गाने के वीडियो में खेसारी बेहतरीन डांस करते नज़र आ रहे हैं. 

म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल एक्ट्रेस अंतरा सिंह प्रियंका के साथ नज़र आ रहे हैं. फैंस दोनों की कैमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी और शिल्पी राज ने गाया है. गाना 'अन्नपूर्णा फिल्म्स' के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अन्नपूर्णा फिल्म्स के करीब 3 लाख 46 हज़ार सब्सक्राइबर हैं. खेसारी के इस गाने को अबतक 63 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 2 लाख 33 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

'अखियां के कजरा' के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. वीडियो का डायरेक्शन और म्यूजिक आर्यन देव ने दिया है. वहीं, इसके कंपोजर सुभाम तिवारी हैं. इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और उनके डांस के दीवाने हो गये हैं. खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग के अलावा डांस को लेकर भी जाने जाते हैं.

इससे पहले खेसारी लाल यादव का शिल्‍पी राघवानी के साथ 'देहिया में पेन बा' गाना फैंस को बहुत पसंद आया था. वहीं, दिवाली के मौके पर खेसारी का 'रेड लिपस्टिक' गाना रिलीज हुआ था. इस गाने को लोगों ने एक दिन में 1 लाख 50 हजार से ज्‍यादा बार देखा था. इस गाने को खेसारी लाल और खुशबू तिवारी ने मिलकर गाया है, जबकि उनके साथ वीडियो में सुदीक्षा झा थीं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement