Shilpi Raj के न्यू म्यूजिक वीडियो ने दी Pushpa के गानों को टक्कर, मिले इतने मिलियन व्यूज

शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर में से एक हैं और उनके नये सॉन्ग ने पिछले कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. 'राजा जी खून कई द' गाने को शिल्पी राज ने जितनी खूबसूरती से गाया है. नीलम गिरी ने उतनी ही खूबसूरती से वीडियो में अपने एक्ट को निभाया भी है.

Advertisement
नीलम गिरी नीलम गिरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • शिल्पी राज के गाने ने बनाया रिकॉर्ड
  • पुष्पा के गानों को दी टक्कर

शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की एक ऐसी सिंगर हैं, जिनकी आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. वो जब भी कोई गाना लेकर आई हैं. लोगों ने हमेशा ही भर-भर कर प्यार और सम्मान दिया है. पर इस बार तो कमाल ही हो गया. शिल्पी राज के एक गाने ने पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. आइये अब आप भी जान लीजिये कि हम किस गाने की बात कर रहे हैं.

Advertisement

पुष्पा फिल्म के गानों को दी टक्कर
शिल्पी राज के फैंस को जानकर खुशी होगी कि उनका गाना 'राजा जी खून कई द' इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज के चार्ट बस्टर में 6वें पायदान पर पहुंच गया है. वहीं इस लिस्ट में 'पुष्पा' फिल्म का 'श्रीवल्ली' गाना पहले नंबर पर और 2-3 नंबर पर 'ओ अंटवा' जैसे सॉन्ग हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिये ये अचीवमेंट काफी बड़ी बात है. 

Holi Song: यूपी-बिहार की होली में Nirahua-Amrapali Dubey ने जमाया रंग, थिरकने पर होंगे मजबूर

यही नहीं, ये भोजपुरी इंडस्ट्री के लिये काफी बड़ा और अच्छा साइन भी है, जो आने वाले दिनों में इंडस्ट्री को नई ऊंचाईयों पर लेकर जा सकता है. इसके लिए शिल्पी राज की जितनी तारीफ की जाये कम है. अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री का कोई ऐसा सिंगर नहीं हुआ है, जिसे इतने कम समय में इतनी बड़ी कामयाबी मिली हो. गाने पर अब तक 50 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और ये काउंटिंग अभी भी जारी है. 

Advertisement

Pakhi Hegde के नये सॉन्ग 'कमरिया ऑटोमेटिक लेफ्ट राइट' ने मचाया धमाल, बनेगा नया रिकॉर्ड?

नीलम गिरी की भी हुई तारीफ 
शिल्पी राज तो गजब की सिंगर हैं ही. वहीं नीलम गिरी भी काफी कमाल की कलाकार साबित हुई हैं. म्यूजिक वीडियो में हर कोई नीलम गिरी की परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस नजर आया है. बेहतरीन सिंगिंग और कमाल की एक्टिंग ने कमाल कर दिया. यही वजह है कि शिल्पी राज के गाने ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. अपनी इस कामयाबी को लेकर शिल्पी राज और नीलम गिरी दोनों ने ही काफी खुशी जताई है. साथ ही म्यूजिक वीडियो को प्यार देने के लिये सबका शुक्रिया भी किया है. 

अगर आपने शिल्पी राज का गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये. क्योंकि कुछ चीजें मिस करने वाली नहीं होतीं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement