Film wrap: सतीश कौशिक ने कहा दुनिया को अलविदा, अनिल- अनुपम खेर हुए इमोशनल

फिल्म रैप में देखें गुरुवार के दिन क्या हुआ खास. सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वर्सोवा श्मशान घाट पहुंचा. दिवगंत एक्टर पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. परिवार और करीबी दोस्तों के लिए यह मुश्किल की घड़ी है.

Advertisement
सतीश कौशिक सतीश कौशिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

फिल्म रैप में देखें गुरुवार के दिन क्या हुआ खास. सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वर्सोवा श्मशान घाट पहुंचा. दिवगंत एक्टर पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. परिवार और करीबी दोस्तों के लिए यह मुश्किल की घड़ी है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि अचानक यह दुखद खबर सुनने को मिल जाएगी. 

Satish Kaushik Death: फार्महाउस में पार्टी, आधी रात को बेचैनी, फिर कार्डियक अरेस्ट... सतीश कौशिक के साथ आखिरी पलों में क्या-क्या हुआ?
सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. सतीश कौशिक के निधन ने उनके परिवार को तोड़ दिया है. एक्टर अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को अकेला छोड़ गए हैं. सतीश कौशिक के निधन ने सेलेब्स को भी बड़ा सदमा दिया है. जानते हैं सतीश कौशिक मौत मामले में अब तक क्या-क्या हुआ.

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, फूट- फूटकर रोते दिखे दोस्त अनुपम खेर, Video
सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वर्सोवा श्मशान घाट पहुंचा. दिवगंत एक्टर पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. अनुपम खेर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अपने दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए एक्टर फूट- फूटकर रोते दिख रहे हैं. 

सतीश कौशिक: एक्टिंग में हिट, पर डायरेक्शन में फ्लॉप! बोनी कपूर की फिल्म डुबाने के लिए मांगी थी माफी
सतीश कौशिक का निधन फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी क्षति देकर गया. वे सुपरहिट एक्टर थे, मगर उनके डायरेक्शन की कई फिल्में डिजास्टर हुई थीं. एक फिल्म का अंजाम तो ऐसा हुआ कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर कर्ज में डूब गए थे और सतीश को सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. जानते हैं सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में.

Advertisement

'छोटे भाई को खो दिया', सतीश कौशिक की याद में अनिल कपूर की आंखें हुईं नम, सलमान खान ने भी दी श्रद्धांजलि
परिवार और करीबी दोस्तों के लिए यह मुश्किल की घड़ी है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि अचानक यह दुखद खबर सुनने को मिल जाएगी. पर क्या करें, समय का किसी को कुछ नहीं पता. कब, क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. सतीश कौशिक के इंडस्ट्री में दो बेस्टफ्रेंड रहे. 

फार्महाउस में कब पहुंचे, वहां क्या-क्या हुआ?...सतीश कौशिक की मौत के मामले की जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की मौत के मामले में जांच में जुट गई है. पुलिस ये जानने की कोशिश में जुटी है कि सतीश कौशिक की तबीयत जिस फार्महाउस में बिगड़ी थी, वहां वे कब पहुंचे थे और वहां क्या क्या हुआ? इतना ही नहीं जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, पुलिस उनके भी संपर्क में है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement