सपना चौधरी उदास हैं. गालों पर हाथ टिकाए वो बैठी हैं और बस एक फोटो को निहार रही हैं. ये तस्वीर है उनके पापा भूपेंद्र अत्री की, जिन्हें वो बेहद मिस कर रही हैं. भावुक सपना पापा को याद कर कह रही हैं कि आप मेरे दिल में हमेशा रहोगे. सपना को इस तरह उदास देखकर फैंस का भी मुंह लटक गया है. सभी कमेंट कर सपना को हिम्मत दे रहे हैं.
सपना चौधरी को याद आए पापा
सपना चौधरी कितनी फेमस आर्टिंस्ट और डांसर हैं, ये तो किसी से छुपा नहीं है. एक्ट्रेस अक्सर ही अपने नए वीडियो से फैंस को ट्रीट देती रहती हैं. लेकिन इस बार सपना ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जहां वो खुद तो भावुक होती दिख ही रही हैं, उन्हें ऐसे देखकर फैंस भी उदास हो गए हैं. पापा की याद में सपना की आंखे नम हैं. वीडियो में वो टकटकी लगाए पापा की फोटो को निहार रही हैं. उन्हें मिस कर रही हैं और बैकग्राउंड में फिल्म जुदाई का गाना बज रहा है- 'तू मेरी जान है...तू मेरी धड़कन... जुदाई जुदाई कभी आए ना जुदाई.'
वीडियो पोस्ट कर सपना ने कैप्शन लिखा- 'मैं कभी आपको अपनी आंखों से देख नहीं सकती, अपने हाथों से छू नहीं सकती. लेकिन मैं आपको हमेशा अपने दिल में महसूस करती रहूंगी.' सपना के पापा निधन तभी हो गया था जब वो 14 साल की थीं. बताया जाता है कि उनका देहांत लंबी बीमारी के कारण हुआ था. सपना बहुत छोटी थीं, अपने पापा के जाने के बाद से ही घर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई थी. इस के बाद से ही उन्होंने डांस शोज करना शुरू किया था.
फैंस ने किया सपोर्ट
सपना को उदास फैंस भी उनके सपोर्ट में आगे आए. फैंस सपना को हिम्मत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप अपने पापा की तरह लगती हो बिल्कुल. दूसरे यूजर ने कहा- जो साथ नहीं रहता वो हमारे साथ हमारे दिल में होता है. वहीं एक और यूजर ने लिखा- आप यहां तक पहुंचे वो आप के साथ ही हैं, आपको उदास होने की जरूरत नहीं. हमेशा खुश रहिए. कुछ यूजर ने उन्हें उनके पापा की कॉपी बता दिया.
सपना आज एक बेहतरीन डांसर में गिनी जाती हैं. हरियाणा की स्टार सपना चौधरी कई फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं. वो लोगों के बीच इतनी पॉपुलर हैं कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. सपना के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
aajtak.in