वक्त के साथ आगे बढ़ने का नाम हैं सपना चौधरी (Sapna Chaudhary). सपना चौधरी ने बीते कुछ सालों में अपने काम पर तो मेहनत की ही है. इसके अलावा उन्होंने खुद में काफी बदलाव लाये हैं. यही वजह है कि आज की तारीख में वो सोशल मीडिया प्रो बन चुकी हैं. इसलिये वो ना सिर्फ फायरिंग स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियोज से तहलका मचाती रहती हैं. हरियाणवी क्वीन की इतनी बातें हो गईं हैं, तो उनका नया वीडियो भी देख लेते हैं.
सपना चौधरी का नया वीडियो
सपना चौधरी डांसिंग क्वीन से सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं. इसलिये वो हमेशा एक से बढ़ कर एक वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. लेटेस्ट वीडियो में सपना आमिर खान (Aamir Khan) के गाने पर अपने जलवे दिखाते दिख रही हैं. ट्रांसजेक्शन वीडियो में सपना पहले ब्लैक कलर के आउटफिट में मिरर के सामने खड़ी दिखती हैं. इसके बाद वो अपने ट्रेडिशनल अवतार में आ जाती है.
ग्रीन कलर के सूट में सपना चौधरी अपनी नजाकत भरी अदाओं से लोगों को इंप्रेस करती दिख रही हैं. वहीं उन्होंने 'हैं जो इरादे बता दूं तुमको शरमा ही जाओगी तुम' गाने पर एक्शप्रेशन दिये हैं. मतलब उसके बारे में हम सिर्फ माशाल्लाह ही कह सकते हैं. हरियाणवी क्वीन के चंद सेकेंड के वीडियो को जितनी बार भी देखा जाये बोर नहीं हो सकते हैं. अगर विश्वास नहीं हो रहा, तो आप खुद आजमा कर देख सकते हैं.
कुछ वक्त पहले ही इंटरनेट पर सपना चौधरी के एक और वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ‘जबर भरोटा’ गाने पर सपना ने जिस तरह अपने लटके-झटके दिखाये वो हर किसी को क्रेजी बना गया. सपना का ये वीडियो काफी पुराना था. पर सोशल मीडिया यूजर्स से उसे फिर से ट्रेंड में ला दिया. सपना के इस वीडियो पर अब 9 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
हमने तो सपना चौधरी के बारे में जो बताना था बता दिया. बाकी आपको उनके डांस वीडियो पर कुछ कहना है, तो कमेंट में बता सकते हैं.
aajtak.in