हरियाणवी क्वीन का बदला अंदाज
हरियाणवी स्टार सपना चौधरी हर बार एक नये लुक और डांस वीडियो के साथ फैंस के सामने आती हैं. कमाल की बात ये है कि उनके हर डांस पर फैंस फिदा भी रहते हैं. अबकी बार सपना पंजाबी लुक में थिरकती दिखाई दीं. हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर नया डांसिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सपना पिंक और ब्लू कलर के पंजाबी आउटफिट में दिख रही हैं.
बीच सड़क पर पंजाबी ड्रेस पहनकर सपना चौधरी, प्रीतम अंतरा के सॉन्ग 'कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा' पर ठुमके लगाती दिखीं. 'कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा' गाने पर सपना चौधरी के डांस मूव्स देख कर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. वीडियो में हर कोई उनकी तारीफ करता दिख रहा है, जो कि जायज भी है. वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि 'जब भी दुविधा में हो, डांस करो.'
क्या है सपना चौधरी के बदले लुक का सीक्रेट
हरियाणवी क्वीन का टैग हासिल करने के लिये सपना चौधरी ने काफी मेहनत की है. पर लगता है कि वो इससे हटकर कुछ करना चाहती हैं. हाल ही में सपना चौधरी नेहा कक्कड़ और एम्मी विर्क के सॉन्ग 'चढ़ गई चढ़ गई' में दिखाई दी थीं. 'चढ़ गई चढ़ गई' गाने को खूब पसंद भी किया गया था. गाने की सफलता के बाद उनका पंजाबी लुक में आना हिंट देता है कि अब वो पंजाबी इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती हैं.
सवाल ये है कि आखिर सपना हरियाणवी इंडस्ट्री छोड़कर पंजाबी इंडस्ट्री की ओर कदम क्यों बढ़ा रही हैं. क्या सपना चौधरी के हरियाणवी गानों का क्रेज कम हो गया है. या फिर वो एक जोनर के गाने करके-करके थक गई हैं. वैसे फैंस को क्या है. वो हरियाणवी गाने करें या पंजाबी, सपना चौधरी के लिये उनका प्यार कभी कम नहीं होगा.
aajtak.in