Film wrap: करोड़ों में शाहरुख-सलमान के बॉडीगार्ड की सैलेरी, एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक!

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कई बार ऐसी बातें मीडिया में सामने आती हैं, जहां बॉडीगार्ड्स की सैलेरी को लेकर लोग बातचीत करते हैं. टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है. उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है.

Advertisement
शाहरुख खान, सलमान खान शाहरुख खान, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कई बार ऐसी बातें मीडिया में सामने आती हैं, जहां बॉडीगार्ड्स की सैलेरी को लेकर लोग बातचीत करते हैं. टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है. उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है.

समांथा को हुई ये बीमारी, दर्द से हालत खराब, फिर भी जिम में बहा रहीं पसीना
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु करियर में काफी अच्छा कर रही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे हैं. 

Advertisement

'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस ने दी Goodnews, शादी के 5 साल बाद बनी मां, घर आई नन्ही परी 
'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं. उनके घर नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी है. 

करोड़ों में शाहरुख-सलमान के बॉडीगार्ड की सैलेरी, यूसुफ इब्राहिम ने खोली सबकी पोल
कई बार ऐसी बातें मीडिया में सामने आती हैं, जहां बॉडीगार्ड्स की सैलेरी को लेकर लोग बातचीत करते हैं. उनका कहना रहता है कि सेलेब्स के ये बॉडीगार्ड्स काफी मोटी सैलेरी लेते हैं.

'सोढ़ी' को 'तारक मेहता...' शो से निकाला, रोकी पेमेंट? असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 16 सालों से...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो बीते कुछ समय से विवादों में है. कई स्टार्स एक के बाद एक शो छोड़कर जा चुके हैं. साथ ही कई स्टार्स ने मेकर्स पर फीस ना देने और हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया है. 

Advertisement

रणबीर-आलिया की शादी से परेशान हो गए थे पड़ोसी, बॉडीगार्ड का खुलासा, बोला- हर टाइम...
यूसुफ इब्राहिम एक सिक्योरिटी कंसल्टेंट हैं जो कई बॉलीवुड सेलेब्स को हैंडल करते हैं. खासकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ये नजर आते हैं. 

एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक! हालत गंभीर, अस्पताल में हुए भर्ती
टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है. उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है.

Black Warrant Review: तिहाड़ जेल के अनदेखे राज खोलती है 'ब्लैक वारंट', दमदार है सुनील गुप्ता की कहानी
कैसा हो अगर आपको दिखाया जाए कि कैसे एक जेल के अंदर बंद हुए कैदी अपना जीवन जीते हैं? एक जेल के जेलर और सिपाहियों को आखिर किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement