New Haryanvi Song Suit Plazoo: सबसे बड़ा हिट देने वाली रेणुका का नया गाना हुआ वायरल, डांस पर दीवाने हुए फैंस

रेणुका पंवार साल 2021 में कई हिट गाने दे चुकी हैं. सपना चौधरी के साथ भी उनकी जोड़ी हिट रही है. सपना चौधरी और रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने 'चटक मटक' को 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया का गाना '52 गज का दामन' हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बना चुका है.

Advertisement
New Haryanvi Song Suit Plazoo, रेणुका पंवार का हरियाणवी गाना New Haryanvi Song Suit Plazoo, रेणुका पंवार का हरियाणवी गाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया की जोड़ी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में जबरदस्त धमाल मचा रही है. एक के बाद एक, लगातार नए हिट गाने इस जोड़ी को टॉप सर्च में बनाए हुए हैं. रेणुका पंवार के नए हरियाणवी गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. उनका हाल में रिलीज हुआ हरियाणवी गाना 'सूट प्लाजो' (Suit Plazoo) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

Advertisement

इस हरियाणवी गाने (Latest Haryanvi Song Suit Plazoo) को रेणुका पंवार (Renuka Panwar) और सोमवीर कथुरवाल (Somvir Kathurwal) ने गाया है. गाने के वीडियो को प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) और कपिल कथुरवाल (Kapil Kathurwal) पर फिल्माया गया है. गीत गुलशन बाबा ने लिखे हैं और संगीत अमन जाजी का है. 

'52 गज का दामन' हरियाणवी गाने से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना चुकीं सिंगर रेणुका पंवार के इस गाने को एक हफ्ते से भी कम समय में 36 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने में रेणुका पंवार की आवाज के अलावा उनके ठुमके भी कहर ढा रहे हैं. वहीं, प्रांजल दहिया और कपिल कथुरवाल ने जबरदस्त डांस किया है. यही कारण है कि इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

रेणुका पंवार साल 2021 में कई हिट गाने दे चुकी हैं. सपना चौधरी के साथ भी उनकी जोड़ी हिट रही है. सपना चौधरी और रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने 'चटक मटक' को 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया का गाना '52 गज का दामन' हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बना चुका है. इस गाने को 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

Advertisement

देखें रेणुका पंवार का वायरल हो रहा नया गाना....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement