एक ही हफ्ते में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा दूसरा सदमा, सिंगर गुरमीत मान का हुआ निधन

अपनी दिलकश आवाज और पंजाबी लोक संस्कृति में योगदान के लिए जाने जाने वाले फेमस पंजाबी लोक सिंगर गुरमीत मान का निधन हो गया. इस खबर ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है.

Advertisement
पंजाबी सिंगर गुरमीत का निधन (Photo: ScreenGrab) पंजाबी सिंगर गुरमीत का निधन (Photo: ScreenGrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री अभी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन से उबर नहीं पाई थी कि एक और दुखद घटना ने सभी को शॉक कर दिया. इंडस्ट्री के चहेते सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दरअसल सिंगर गुरमीत सिंह मान का निधन हो गया है.  इस खबर ने उनके फैंस और साथी कलाकारों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

बता दें कि मान पंजाबी लोक गानों के फेमस सेलेब्स थे. वह अपनी खास आवाज के लिए जाने जाते थे. गानों के अलावा उन्होंने पंजाब पुलिस में भी एक अधिकारी के रूप में सेवा की थी.  जिसके लिए उन्हें सराहा भी जाता था.

Advertisement

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
 गुरमीत मान के निधन के बाद उनके परिवार वाले उन्हें गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चूड़िया के पास स्थित उनके पैतृक गांव हरदोवाल ले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. मान रोपड़ की गिल्को कॉलोनी में रहते थे, लेकिन मूल रूप से जालंधर के पास हरदोवाल गांव के रहने वाले थे.  उनके आकस्मिक निधन से समुदाय में शोक की लहर है.

एक हफ्ते में दो सिंगर ने कहा अलविदा
गौरतलब है कि 8 अक्टबूर को 2025 को पंजाब के स्टार सिंगर राजवीर जवंदा का एक दुखद मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद निधन हो गया था. करीब 12 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. अब एक ही हफ्ते में दो फेमस कलाकारों का इस तरह इंडस्ट्री से चले जाना, पंजाबी संगीत जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है.

Advertisement

पुलिस ने भी की ड्यूटी
गुरमीत मान एक पंजाबी सिंगर होने के अलावा अच्छे एक्टर भी थे. वो पंजाबी कॉमेडी से भी जुड़े हुए थे.  उनके कुछ फेमस गानों में  'बोलियां', 'बोली मैं पवन', और 'काके दियां पुरहियां' जैसे कई गीत शामिल हैं. उनका संगीत दुनिया भर के पंजाबी समुदायों तक पहुंचा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. उन्हें पहले से ही हार्ट की प्राब्लम थी, तीन-चार साल पहले उनको स्टंट भी डले थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement