जिम में हैरान, परेशान और खोई हुई नजर आईं Rani Chatterjee, फोटोज देख फैन्स ने पूछा- क्या हुआ मैम?

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर खुद की दो फोटोज शेयर की हैं. इन दोनों में ही रानी जिम में बेंच पर बैठी नजर आ रही हैं. फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि रानी किसी बात को लेकर हैरान-परेशान हैं.

Advertisement
रानी चटर्जी रानी चटर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • क्या पर्सनल लाइफ में हैं रानी चटर्जी परेशान?
  • एक्ट्रेस ने शेयर कीं दो फोटोज
  • रानी की है सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्टिंग के मामले में भी यह अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ाती नजर आती हैं. इंटरनेट पर रानी अपने फैन्स से काफी कनेक्ट करती हैं. फैन्स को पल-पल की खबर वह इंस्टाग्राम पर ही देती हैं. रानी की फोटोज, वीडियोज और डांस के फैन्स कायल हैं. यह आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. रानी ने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम पर एक्टिंग का हुनर सबको दिखाया है. आजकल रानी वजन कम करने में लगी हुई हैं. 

Advertisement

रानी ने शेयर कीं फोटोज
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर खुद की दो फोटोज शेयर की हैं. इन दोनों में ही रानी जिम में बेंच पर बैठी नजर आ रही हैं. फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि रानी किसी बात को लेकर हैरान-परेशान हैं. वह दूसरी दुनिया में खोई हुई नजर आ रही हैं. वर्कआउट करना रानी को पसंद है, लेकिन इन फोटोज से साफ जाहिर हो रहा है कि रानी का मन एक्सरसाइज करने का बिल्कुल नहीं कर रहा है. रानी को देखकर लगता है कि कोई बात उन्हें मन ही मन परेशान कर रही है. 

रानी चटर्जी ने अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. रानी ने लिखा, "मैं भागी, रुकी, गिरी, फिर रुकी. रोई, फिर हंसी, हंसी फिर रोई, मैं फिर उठी, चली. मैंने ठोकर खाई, फिर संभली. मैं, हां मैं. पर इस सफर मेरी सबसे अच्छी बात यह रही कि मैं थकी नहीं." इसके साथ ही रानी चटर्जी ने पावरफुल और मजबूत महिला होने के बारे में भी बताया. रानी का कहना था कि कभी हार नहीं माननी चाहिए. हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए.

Advertisement

'सिंपल गर्ल' से 'सेक्सी बेबी' बनीं रानी चटर्जी, 8 सालों में इतना बदल गया लुक, देखें Then-Now फोटोज

रानी चटर्जी अपनी अदाओं से फैन्स का दिल जीतती रहती हैं. वह सुर्खियों में भी रहती हैं. फैन्स उनकी एक झलक पाने के इंतजार में रहते हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रानी ने अपने डांस से भी लोगों का दिल जीता हुआ है. फैन्स को उनके डांसिंग वीडियो काफी पसंद आते हैं. खेसारी लाल यादव का 'हो मुलाकात बंदा' पर रानी चटर्जी का डांस फैन्स को बहुत पसंद आता है. साथ ही उनका 'डीजे वाले बाबू वॉलयूम हाई कर' के भी फैन्स दीवाने हैं. इनके इस गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement