Film wrap: आलिया की लीक हुईं प्राइवेट फोटोज पर रणबीर ने किया रिएक्ट, पॉपुलर सीरियल के सेट पर लगी आग

फिल्म रैप में देखें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. नए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इस पूरे वाकया पर रिएक्ट किया है. रणबीर ने कहा कि यह बहुत ही बेहूदा हरकत थी. प्राइवेट स्पेस में जाकर यह हरकत की गई है.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

फिल्म रैप में देखें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. नए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इस पूरे वाकया पर रिएक्ट किया है. रणबीर ने कहा कि यह बहुत ही बेहूदा हरकत थी. प्राइवेट स्पेस में जाकर यह हरकत की गई है. इसके अलावा खबर आ रही है कि 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर भीषण आग लग गई थी, जिसपर अब जाकर काबू पाया गया है. 

Advertisement

पहले दिन धमाका, दूसरे दिन गिरावट... क्या हिट हो पाएगी रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार'?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' होली के दिन थिएटर्स में रिलीज हुई. डायरेक्टर लव रंजन की इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और पहले दिन फिल्म की सॉलिड शुरुआत हुई. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई है. लेकिन क्या फिल्म के हिट होने पर कोई डाउट है? आइए बताते हैं. 

आलिया भट्ट की प्राइवेट फोटोज हुईं लीक, रणबीर ने किया रिएक्ट, बोले- कानूनी तरीके से निपट रहे
नए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इस पूरे वाकया पर रिएक्ट किया है. रणबीर ने कहा कि यह बहुत ही बेहूदा हरकत थी. प्राइवेट स्पेस में जाकर यह हरकत की गई है. आप मेरे घर के अंदर का शूट नहीं कर सकते हैं. जो भी मेरे घर के अंदर हो रहा है, उसे शूट नहीं कर सकते हैं. वह मेरा घर है. ऐसा वहां नहीं किया जा सकता. 

Advertisement

Bheed Trailer: कोरोना, भूख और लाचारी की भयानक कहानी दिखा रही है राजकुमार राव की फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' का टीजर आने के साथ ही फिल्म की चर्चा होने लगी थी. राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म में कोविड 19 महामारी के वो दर्दनाक सीन नजर आ रहे हैं जो हम सभी ने उस दौरान खबरों में देखे थे. लाखों लोगों को बेबसी में डाल देने वाली महामारी दिखा रही फिल्म का ट्रेलर बहुत दमदार है. 

सिलेंडर फटने से 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर लगी आग, क्रू के बीच मचा हड़कंप
गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन का पॉपुलर सीरियल है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अब सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. शाम करीब चार बजे सीरियल के सेट पर आग लग गई. घटना के वक्त वहां करीब एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. 

'...जलती हुई कब्रों को देखती थी', मशहूर एक्ट्रेस ने कैसे लिया शोबिज छोड़ने का फैसला? बताया डरावने सपने का सच
कई बार ऐसा होता है कि करियर की ऊंचाईयों को छूने के बाद हमें एहसास होता है कि हम इस दुनिया के नहीं हैं. कई फिल्मों सितारों के साथ भी ऐसा हुआ था. इसके बाद स्टार्स ने इंडस्ट्री छोड़कर धर्म की राह पकड़ी. इन्हीं सितारों में से एक सना खान भी हैं.

Advertisement

सतीश कौशिक की अंतिम विदाई में इमोशनल हुए सलमान खान, अपने आंसू छिपाते दिखे, इमोशनल कर देगा वीडियो
सतीश कौशिक यारों के यार थे. वो जिंदगी के हर लम्हे को खुलकर जीना जानते थे. शायद यही वजह है कि उनके निधन पर हर इंसान इमोशनल हो गया. एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सलमान खान भी अपने दर्द को छिपा नहीं पाए. सतीश कौशिक की अंतिम विदाई पर सलमान अपने आंसुओं को छिपाते दिखे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement