बिगड़ी सेहत का हाल बताते हुए इमोशनल हुए राणा दग्गुबाती, बोले मौत का था खतरा...

राणा दग्गुबाती ने हाल ही में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी के चैट शो में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी हेल्थ और स्ट्रगल के बारे में बताया.

Advertisement
राणा दग्गुबाती राणा दग्गुबाती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

भारतीय सिनेमा के इतिहास में बनी सबसे बड़ी फिक्शनल एक्शन ड्रामा फिल्म बाहुबली में विलन का रोल प्ले कर साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया. मगर बीता साल एक्टर के लिए मुश्किल भरा गुजरा. एक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझते नजर आए. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वे बेहद दुबले और बीमार नजर आ रहे थे. उनकी ये तस्वीर देख सभी हैरान रह गए थे. तभी से ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि वे बीमार चल रहे हैं. अब एक्टर ने इस पर खुद खुलासा कर दिया है. 

Advertisement

राणा दग्गुबाती ने हाल ही में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी के चैट शो में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी हेल्थ और स्ट्रगल के बारे में बताया. एक्टर ने कहा कि- जब जीवन तेजी से आगे बढ़ रहा था तब अचानक से एक ब्रेक लग गया. हॉर्ट में केल्कीफिकेशन(पत्थराना) होने की वजह से काफी दिक्कत हो गई. किडनी फेल हो गईं. एसी स्थिति आ गई कि 70 परसेंट स्ट्रोक का खतरा था वहीं 30 परसेंट सीधा मौत का खतरा था. राणा की बातें सुनकर सामंथा भी इमोशनल हो गईं क्योंकि उन्होंने भी देखा था कि किन परिस्थितियों का सामना राणा दग्गुबाती को करना पड़ा था.

 

देखें: आजतक LIVE TV 

हाथी मेरे साथी में आएंगे नजर

बता दें कि पहले राणा ने किडनी ट्रान्सप्लान्ट की खबरों को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि वे एकदम स्वस्थ हैं. और लोगों को उनके प्रति प्यार दिखाने के लिए शुक्रिया कहा था. वर्क फ्रंट की बात करें तो राणा दग्गुबाती फिल्म हाथी मेरे साथी में नजर आएंगे. फिल्म में वे एक बेहद यूनिक लुक में नजर आने वाले हैं. फिल्म साल 2021 में मकर संक्रांति रिलीज की जाएगी. फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन अहम रोल में नजर आएंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement