प्रोड्यूसर दे रहा एडल्ट वेबसाइट पर तस्वीरें लीक करने की धमकी, एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी का दावा

स्वास्तिका मुखर्जी सिनेमा का जगत का जाना-माना नाम है. वो जब भी पर्दे पर आती हैं. अपनी एक्टिंग से लोगों को सरप्राइज कर जाती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस संदीप सरकार को लेकर जो कहा, उसे जानने के बाद सभी हैरान हैं. स्वास्तिका मुखर्जी ने संदीप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
स्वास्तिका मुखर्जी स्वास्तिका मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बंगाली सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शिबपुर' को लेकर चर्चा में हैं. 'शिबपुर' रिलीज में अभी थोड़ा वक्त है. इससे पहले एक्ट्रेस ने फिल्म प्रोड्यूसर को लेकर शॉकिंग बयान दिया है. स्वास्तिका मुखर्जी ने 'शिबपुर' फिल्म के सह-निर्माता संदीप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

एक्ट्रेस का शॉकिंग स्टेटमेंट 
स्वास्तिका मुखर्जी सिनेमा का जगत का जाना-माना नाम है. वो जब भी पर्दे पर आती हैं. अपनी एक्टिंग से लोगों को सरप्राइज कर जाती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने संदीप सरकार को लेकर जो कहा, उसे जानने के बाद सभी हैरान हैं.

Advertisement

OTT play को दिए इंटरव्यू के दौरान स्वास्तिका मुखर्जी ने संदीप सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, वो फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे मिली थीं. आगे वो कहती हैं, पिछले महीने से संदीप सरकार उन्हें धमकी भरे मेल भेज रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि संदीप सरकार उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं.

स्वास्तिका मुखर्जी कहती हैं, संदीप सरकार के एक दोस्त रवीश शर्मा ने उन्हें एक मेल भेजा था, जिसमें उन्होंने खुद को हैकर बताया. ये भी कहा कि 'वो मेरी फोटोज मॉर्फ कर उन्हें एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. इमेल के साथ उन्होंने मेरी दो फोटोज भेजीं, जो ठीक नहीं थीं.'

अमेरिका में बैन कराने की दी धमकी 
स्वास्तिका मुखर्जी की बातें यहीं खत्म नहीं हुई. आगे उन्होंने संदीप सरकार पर बात करते हुए कहा,' फिल्म के सह-निर्माता का दावा है कि वो अमेरिका के रहने वाले हैं. इसलिए अगर मैंने उनकी टीम को सपोर्ट नहीं किया, तो वो यूएस कांसलेटेंट से बात करेंगे. इसके साथ ही ये सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें कभी अमेरिका का वीजा ना मिल पाए.' 

Advertisement

स्वास्तिका मुखर्जी कहती हैं कि 'ये सब होने की बाद ही मैंने फिल्म के किसी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा ना लेने का फैसला किया.' एक्ट्रेस ने गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी है. इसके अलावा उन्होंने ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से भी मदद मांगी है. हालांकि, एक्ट्रेस के इस आरोप पर अब तक संदीप सरकार की ओर से कोई सफाई सामने नहीं आई है. 

स्वास्तिका मुखर्जी आखिरी बरा 'कला' फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने तृप्ति डिमरी की मां का रोल किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement