इस गाने ने बदल दी Pawan Singh की जिंदगी, रातो-रात दुनियाभर में हुए थे फेमस

म्यूजिक वीडियो देख कर ये भी समझा जा सकता है कि इतने सालों में उनमें कितना बदलाव आ चुका है. इस गाने ने पवन सिंह को ऐसी पॉपुलैरिटी दी कि इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा.

Advertisement
पवन सिंह पवन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग
  • पवन सिंह की किस्मत चमकाने वाला गाना

हर एक्टर-सिंगर की जिंदगी में एक ऐसा लम्हा ऐसा आता है जब वो रातों-रात स्टार बन जाता है. कभी सोचा है कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की लाइफ का वो लम्हा कौन सा है? जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पावरस्टार बना दिया. अगर नहीं सोचा है तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कि वो कौन सा गाना है जिसने पवन की लाइफ रातों-रात बदल कर रख दी थी. 

Advertisement

इस गाने ने पवन सिंह को बनाया स्टार 
‘लॉलीपॉप लागेलू’ यही वो भोजपुरी सॉन्ग है, जो हर शादी-पार्टी की शान होता है. कितनी ही बड़ी से बड़ी पार्टी क्यों ना हो, लेकिन जब तक डीजे पर ये सॉन्ग ना चले फंक्शन पूरा सा नहीं लगता. ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाना का ऐसा क्रेज सिर्फ हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी लोगों के बीच ये गाना काफी पॉपुलर है. 

पहले मचाया बवाल अब लाए 'सुनामी', Akshara Singh-Khesari Lal Yadav की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा

पता है जिस गाने की इतनी तारीफ हो रही है उसे किसने गाया है? इस सुपर-डुपर हिट गाने के सिंगर कोई और नहीं, बल्कि भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह हैं. 2007 में मार्केट में पवन सिंह का ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाना आया है. इस गाने का खुमार लोगों पर ऐसा चढ़ा कि वो इंडिया ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फेमस हो गये. इतने सालों में बहुत कुछ बदला, लेकिन पवन सिंह के ‘लॉलीपॉप लागेलू गाने का जादू आज भी बरकरार है.

Advertisement

'निकम्मा' हुआ Monalisa का दिल, Shilpa Shetty के गाने पर झूमती नजर आईं भोजपुरी क्वीन

कितने बदल चुके हैं पवन सिंह 
2007 से लेकर अब तक ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने को 210 मिलियन से व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में पवन सिंह का लुक देख कर उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल है. इसके अलावा म्यूजिक वीडियो देख कर ये भी समझा जा सकता है कि इतने सालों में उनमें कितना बदलाव आ चुका है. इस गाने ने पवन सिंह को ऐसी पॉपुलैरिटी दी इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. आज वो किस मुकाम पर पहुंच चुके हैं इससे दुनिया वाकिफ है ही. गाने के बारे में इतना पढ़ने के बाद इसे सुनने का मन हो गया होगा ना?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement