पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के लीडर्स कोरोना संक्रमित, एक्टर हुए क्वारनटीन

साउथ सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के प्रेसिडेंट पवन कल्याण की पार्टी के कुछ कार्यकर्ता और स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में एक्टर ने सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारनटीन कर लिया है.

Advertisement
पवन कल्याण पवन कल्याण

आशीष पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

कोरोना वायरस के प्रकोप से देशभर में हाल एक बार फिर से बहुत बुरा हो गया है. जहां एक तरफ लोग तेजी से वैक्सीन लगवाना शुरू कर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है. इसके मद्देनजर लोग एक बार फिर से कोरोना के प्रति सचेत होते नजर आ रहे हैं. कोविड-19 के इस खतरनाक लहर के बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी प्रभावित होती नजर आ रही है. साउथ सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के प्रेसिडेंट पवन कल्याण की पार्टी के कुछ कार्यकर्ता और स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में एक्टर ने सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारनटीन कर लिया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर्स की एडवाइज के बाद पवन कल्याण ने खुद को क्वारनटीन करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पवन कल्याण के कई सारे नजदीकी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले हफ्ते से ही ये आलम देखने को मिल रहा है. ऐसे में डॉक्टर्स द्वारा दिशा-निर्देश दिए जाने के बाद एक्टर क्वारनटीन में हैं और उनपर खास निगरानी है.

वकील साहब कर रही ताबड़तोड़ कमाई
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म वकील साहब हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं उनकी पार्टी जनसेना की बात करें तो वे टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पार्टी और लीडर्स के साथ जुड़े हुए हैं और बाई पोल इलेक्शन्स में बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री भी कोरोना की चपेट में
बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा हालत खराब महाराष्ट्र की है. मुंबई में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विक्की कौशल, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आदित्य नारायण और गोविंदा समेत कई सारे स्टार्स कोरोना की चपेट में आए हुए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement