साउथ एक्टर पवन कल्याण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने अपने सिग्नेचर लुंगी स्टेप को किया है. अपनी कार में बैठने से पहले एक्टर ने लुंगी स्टेप किया. बस फिर क्या था एक्टर के फैंस क्रेजी हो गए. तभी से एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पवन कल्याण का वीडियो वायरल, आपने देखा क्या?
वीडियो में पवन कल्याण को अपनी कार की तरफ जाते देखा जा सकता है. वे अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट पर हैं. जैसे ही वे गाड़ी के पास पहुंचे, उन्होंने अपने पैर से लुंगी को किक मारी और फिर उसे हाथ में पकड़ा. वहां स्टार की झलक पाने के लिए खड़े फैंस ये देखकर क्रेजी हो गए.
Bappi Lahiri Funeral: चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना... पंचतत्व में विलीन डिस्को किंग बप्पी दा
पवन को देख क्रेजी हुए फैंस
वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे. पवन कल्याण फैंस की तरफ मुड़े, फिर अपनी गाड़ी में बैठने से पहले उन्होंने मुस्कुराकर फैंस को देखा. पवन कल्याण का लुंगी स्टेप करते हुए वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. पवन कल्याण के लिए लोगों की दीवानगी ही कुछ ऐसी है.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी तेलुगू फिल्म भीमला नायक जल्द रिलीज होने वाली है. इसे थियेटर्स में 25 फरवरी को रिलीज किया जााना है. ये मूवी मलयाली ब्लॉकबस्टर फिल्म Ayyappanum Koshiyum की रीमेक है. फिल्म में पवन कल्याण के साथ राणा दग्गुबाती भी नजर आएंगे. फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया जा रहा है. देखना होगा ये फिल्म मलयाली ओरिजनल फिल्म की तरह सक्सेस पाती है कि नहीं.
aajtak.in