इंडिया में बिग बॉस खत्म, पाकिस्तान में 'तमाशा' शुरू, कौन हैं कंटेस्टेंट्स-होस्ट, कैसा है घर? जानें सब

मशहूर एक्टर अदनान सिद्दीकी का रियलिटी शो तमाशा देखकर आप इंडियन बिग बॉस की कमी से उभर सकते हैं. वहां के कंटेस्टेंट्स की ड्रामेबाजी भी जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तमाशा सीजन 2 ARYDigital चैनल पर दिखाया जा रहा है. चैनल पर रात 10 बजे शो टेलीकास्ट होता है. जानें शो के बारे में सब कुछ.

Advertisement
अदनान सिद्दीकी अदनान सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का 14 अगस्त को फिनाले हुआ. शो को इसका विनर मिल गया है. रियलिटी शो खत्म होने से अगर आप निराश हैं, तो जरा रुकिए ये खबर आपके लिए है. बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का इंडिया में ड्रामा खत्म हुआ तो क्या, हमारे पड़ोसी मुल्क में तो तमाशा चल रहा है ना. हमारा मतलब है पाकिस्तान में बिग बॉस चल रहा है. वहां ये शो तमाशा के नाम से टेलीकास्ट होता है.

Advertisement

मशहूर एक्टर अदनान सिद्दीकी का रियलिटी शो तमाशा देखकर आप इंडियन बिग बॉस की कमी से उभर सकते हैं. वहां के कंटेस्टेंट्स की ड्रामेबाजी भी जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

इस रिपोर्ट में आपको रियलिटी शो तमाशा से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं. पढ़ना मिस ना करें.

कब-कहां देखें शो?
तमाशा सीजन 2 ARYDigital चैनल पर दिखाया जा रहा है. चैनल पर रात 10 बजे शो टेलीकास्ट होता है. अगर टीवी पर एपिसोड देखना मिस हो गया हो तो आप यूट्यूब चैनल पर सारे शोज देख सकते हैं. इसके अलावा ARY Zap app पर आप शो की पल-पल की अपडेट 24/7 पा सकते हैं. रियलिटी शो 6 अगस्त को लॉन्च किया गया था.

कौन है शो का होस्ट?
तमाशा 2 को इस बार भी पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी होस्ट कर रहे हैं. इंडिया में भले ही उनकी होस्टिंग देखकर लोगों को लगता है कि वो सलमान खान को कॉपी कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान में अदनान के काम की तारीफ हुई है. बीते एक एपिसोड में अदनान ने घर के अंदर जाकर साफ सफाई की थी. मालूम हो, सलमान भी बिग बॉस हाउस में जाकर ऐसा कर चुके हैं.

Advertisement

कौन-कौन हैं कंटेस्टेंट्स?
रियलिटी शो 14 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था. अली सिकंदर, अंबर खान, अदनान हुसैन, दानिश मकसूद, नेहा खान, जैनब रजा, राणा आसिफ, फैजान शेख, जुनैद नाजी, अरुबा मिर्जा, मिशेल मुमताज, निदा फिरदौस, नताशा अली, ओमर शहजादा ने तमाशा सीजन 2 में पार्टिसपेट किया है.

तमाशा 2 का घर कैसा है?
शो की शुरुआत से पहले होस्ट अदनान सिद्दीकी ने घर का टूर दिया था. जिसे देखकर आपको गुड वाइब्स आएंगी. इंडियन बिग बॉस हाउस की तरह तमाशा हाउस भी क्रिएटिविटी के साथ डिजाइन किया गया है. लुक काफी वाइब्रेंट और क्लासी है. सेटअप को देखकर ऐसा लगता है मेकर्स ने ये डिजाइन बनाने में काफी पैसा खर्च किया है. आउटडोर सेटअप, लॉन एरिया, किचन को बनाने में वाइब्रेंट कलर्स का इस्तेमाल हुआ है. घर के डेकोर में ग्रीनरी को तवज्जो दी गई है.

रियलिटी शो तमाशा का पहला सीजन हिट हुआ था. पाकिस्तान में इस एक्सपेरिमेंट को सपोर्ट मिला. तभी मेकर्स दूसरे सीजन के साथ फिर लौटे हैं. आप भी देखें ये शो और बीबी ओटीटी 2 की कमी को पूरा करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement