इमरान से तलाक लेने के बाद परेशान पाकिस्तानी मॉडल, बोलीं- आत्महत्या कर लूं क्या?

पाकिस्तान के फेमस एक्टर इमरान अशरफ और उनकी पत्नी किरण अशफाक का तलाक हो गया है. तलाक की खबर आने के बाद किरण को ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोल्स का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि मॉडल इतनी चिल कैसी हो सकती हैं. इसके जवाब में मॉडल ने कहा, 'तो आप क्या चाहते हैं मैं तलाक के बाद मर जाऊं?'

Advertisement
पाकिस्तानी एक्टर्स इमरान अशरफ और उनकी एक्स वाइफ किरण अशफाक पाकिस्तानी एक्टर्स इमरान अशरफ और उनकी एक्स वाइफ किरण अशफाक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

पाकिस्तान के ए-लिस्ट एक्टर इमरान अशरफ इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इमरान ने अपनी पत्नी किरण अशफाक से शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया है. दोनों ने जॉइन्ट स्टेटमेंट में अलग होने का ऐलान किया था. इसके बाद से ट्रोल्स किरण के पीछे पड़े हुए हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्हें तलाक के बाद नॉर्मल जिंदगी जीने के लिए बुरा-भला कहा जा रहा है. ऐसे में मॉडल ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

Advertisement

तलाक के बाद किरण को किया गया परेशान

किरण अशफाक की पुरानी वीडियो को निशान बनाते हुए कुछ ट्रोल्स ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि मॉडल इतनी चिल कैसी हो सकती हैं. इसके जवाब में किरण ने लिखा, 'तो आप क्या चाहते हैं मैं तलाक के बाद मर जाऊं?'

इस बातचीत का स्क्रीनशॉट किरण अशफाक ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी नाराजगी भी जताई है. उन्होंने लिखा, 'अल्लाह की कसम मैं इन कमेंट्स से तंग आ चुकी हूं. खासकर औरतों के लिए. हमारे समाज में लोग एक लड़की को कभी शांति से जीने ही नहीं देते हैं. आप लोग क्या चाहते हैं एक लड़की तलाक के बाद क्या करे? आत्महत्या?'

पिछले महीने किया था ऐलान

पिछले महीने किरण अशफाक और इमरान अशरफ ने अपने तलाक का ऐलान किया था. दोनों ने जॉइन्ट स्टेटमेंट में कहा था, 'भारी मन के साथ हम दोनों को यह बताना पड़ रहा है कि हमने आपसी सहमति से, सम्मान के साथ अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है. हमारे लिए हमारा बेटा रोहम प्राथमिकता रहेगी. हम दोनों मिलकर आगे भी उसकी परवरिश बेस्ट तरीके से करेंगे.'

Advertisement

पाकिस्तान के जानें-मानें एक्टर हैं इमरान

कपल ने फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया से प्राइवसी की मांग की थी. साथ ही कहा था कि मुश्किल के इस समय में उन्हें सपोर्ट भी किया जाए. एक्टर इमरान अशरफ ने साल 2018 में किरण अशफाक से शादी की थी. चार साल चली इस शादी से दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम रोहम रखा गया था. इमरान को अपने सीरियल 'रांझा, रांझा करदी, 'रक्स-ए -बिस्मिल' और 'मुश्क' संग अन्य में देखा गया है. इन दिनों इमरान 'बदजात' नाम के शो में नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement