फिल्म रैप में देखें, आज सोमवार के दिन क्या खास हुआ. आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू ने दुनिया के सबसे अवॉर्ड मंच पर धूम मचा दी. नाटू नाटू को बेस्ट सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. वहीं दीपिका पादुकोण इस इवेंट में भारत को रिप्रेजेंट करने पहुंची थीं. दीपिका के प्रेजेंस की जमकर तारीफ हुई, वहीं स्पीच देते हुए एक्ट्रेस काफी इमोशनल भी हो गईं. नाटू नाटू गाने की परफॉर्मेंस पर इतनी जबरदस्त हूटिंग हुई कि दीपिका को बोलते हुए बार बार रुकना पड़ा.
'तू झूठी मैं मक्कार' ने चौथे दिन की ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई, 50 करोड़ पार पहुंचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिछले साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के स्टार रणबीर कपूर, अब बॉक्स ऑफिस को एक और हिट देने के रास्ते पर नजर आ रहे हैं. श्रद्धा कपूर के साथ रणबीर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई सरप्राइज कर रही है. कार्तिक आर्यन को लीड रोल में लेकर 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्में बना चुके लव रंजन, 'तू झूठी मैं मक्कार' के डायरेक्टर हैं. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि रंजन के खाते में जल्दी ही एक और हिट फिल्म जुड़ने वाली है.
Oscars 2023: 'नाटू नाटू' की परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, हुई जबरदस्त हूटिंग, स्पीच देते वक्त बार-बार अटकीं दीपिका
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का धमाकेदार आगाज हुआ. भारत के लिए इस बार ऑस्कर काफी खास है. क्योंकि ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का सुपर डुपर हिट नाटू नाटू सॉन्ग बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेटेड है. ऑस्कर के मंच पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी.
Oscars 2023 Updates: RRR ने रचा इतिहास, दीपिका ने लूटी महफिल, ऑस्कर्स 2023 में भारत की धूम
95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 में भारत ने अपना डंका बजाया. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. ये अवॉर्ड जीतकर म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने भारतीय जनता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
Satish Kaushik Wife Breaks Silence: 15 करोड़ के लिए हुआ सतीश कौशिक का मर्डर? पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
9 मार्च को फिल्म इंडस्ट्री ने एक सितारा खोया. मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सतीश कौशिक का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हुआ. सतीश कौशिक तो चले गए, लेकिन उनकी मौत के मर्डर होने का दावा किया जा रहा है. ये सभी दावे सतीश कौशिक के दोस्त और बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने किए हैं. उनका आरोप है विकास मालू ने 15 करोड़ के लिए एक्टर का मर्डर किया.
ऑस्कर पाने से जो चूके उन्हें मिलता है 1 करोड़ का बैग, जानें उसके अंदर क्या होता है
ऑस्कर अवॉर्ड चाहे जिसे मिले, चाहे कोई भी उस गोल्डन मूर्ति को लेकर अपने घर जाए, लेकिन दुनिया के इस सबसे बड़े इवेंट से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है. ऑस्कर की यही सबसे बड़ी खास बात है. हर साल ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाले हर इंसान को एक खास गिफ्ट दिया जाता है. इस गिफ्ट बैग की कीमत करोड़ों में होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इस बैग में ऐसा क्या खास चीजें शामिल होती हैं, जो इसे इतना महंगा बनाती है? चलिए आपको बताते हैं.
aajtak.in