भोजपुरी के बाद तेलुगू में कहर बरपाएंगी Namrata Malla, आइटम सॉन्ग रिलीज

म्यूजिक वीडियो में नम्रता मल्ला ने अपने किलर लुक से कई दिलों को किल कर डाला है. न्यू रिलीज सॉन्ग में यूर्जस नम्रता मल्ला की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने तारीफ वाला काम किया भी है. इसलिये उन्हें मोटिवेट करना बनता भी है.

Advertisement
नम्रता मल्ला नम्रता मल्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • क्या तेलुगू इंडस्ट्री में हिट होंगी नम्रता
  • एक्ट्रेस के नये गाने को मिला फैंस का सपोर्ट

देखते ही देखते नम्रता मल्ला (Namrata Malla) भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. हमेशा ही नम्रता मल्ला अपनी बोल्डनेस इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई करती रहती हैं. इसके अलावा बेली डांसिंग में तो जैसे उन्हें महारथ हासिल हो. मतलब क्या कमाल का डांस करती हैं. वैसे नम्रता मल्ला की इतनी सारी तारीफें आप पहले भी सुन चुके होंगे. इसलिये वो बताते हैं, जो अब तक आपको नहीं पता है. 

Advertisement

नम्रता मल्ला का नया गाना हुआ रिलीज
दिन पर दिन बढ़ती पॉपुलैरिटी से नम्रता मल्ला साबित कर चुकी हैं कि आने वाले दिनों में कामयाबी की नई किताब लिखने वाली हैं. बस इसी राह पर आगे बढ़ते हुए नम्रता मल्ला ने तेलगू तेलुगू के आइटम सॉन्ग में एंट्री ले ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस से ये गुड न्यूज भी शेयर की थी. काफी इंतजार के बाद नम्रता मल्ला का नया गाना रिलीज भी हो गया है.

कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स? दाढ़ी मूंछ के साथ पहनी वन पीस ड्रेस

नम्रता मल्ला के फैंस को जानकार खुशी होगी कि वो तेलुगू फिल्म BhalaThandhanana के आइटम सॉन्ग ग्रीन टी में अपनी डांसिंग का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. नम्रता का नया गाना ग्रीन टी रिलीज हो चुका है, जिसमें उन्हें कमाल के डांस मूव्स करते देखा जा सकता है. नम्रता मल्ला गाने में जिस एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं, किसी के लिये भी उनके लेवल को मैच कर पाना बेहद मुश्किल है. 

Advertisement

गोविंदा के भांजे Vinay Anand ने शेयर की Rinku Ghosh संग रोमांटिक तस्वीरें, यूजर बोला- तिल मिला क्या?

म्यूजिक वीडियो में नम्रता मल्ला ने अपने किलर लुक से कई दिलों को किल कर डाला है. न्यू रिलीज सॉन्ग में यूर्जस नम्रता मल्ला की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने तारीफ वाला काम किया भी है. इसलिये उन्हें मोटिवेट करना बनता भी है. नम्रता उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. उम्मीद है कि उनका ये जलवा हमेशा यूंही बरकरार रहेगा. आपको डांस वीडियो कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement