भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण चर्चाओं में रहती हैं. जैसे ही वह सोशल मीडिया पर अपनी कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करती हैं वैसे ही वो वायरल भी हो जाती हैं. मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा की हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में मोनालिसा काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उनके हर अंदाज की तरह ये अंदाज भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से उन्होंने लाइट स्काई ब्लू रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है और अपना बालों को खुला रखा है. साथ ही उनका न्यूड मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
कुछ दिन पहले उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में फोटो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने ऑरेंज रंग की साड़ी पहनी हुई है. इसमें भी मोनालिसा काफी सुंदर लग रही हैं. मोनालिसा का असली नाम अंतरा विस्वास है. उन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदलकर मोनालिसा रख लिया है. फिलहाल वह टीवी सीरियल नमक इश्क का में नजर आ रही हैं. इससे पहले भी वह नजर सीरियल में काम कर चुकी हैं.
गौरतलब है कि मोनालिसा बिग बॉस में नजर आई थी. जिसके बाद वह घर-घर में लोकप्रिय हो गई थी. दर्शकों ने मोनालिसा के भोलेपन को खूब पसंद किया था. बिग बॉस के घर से निकले के बाद उन्होंने अपने वजन कम किया और पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी.
aajtak.in