बॉलीवुड में कमबैक कर रही फिल्म 'मोदी जी की बेटी' की हीरोइन, रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस

अवनी मोदी ने लोकल चैनल से एक्टिंग की दुनिया में शुरुआत की थी. बतौर एंकर यह नजर आती थीं. इसके साथ ही यह कई कमर्शियल ऐड्स में और मॉडलिंग करती भी नजर आईं. सोनी टीवी और जी टीवी संग इन्होंने कई सीरियल्स किए. इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म 'गुलाब' के लिए इन्हें कनाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

Advertisement
अवनी मोदी अवनी मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस अवनी मोदी आजकल चर्चा में आई हुई हैं. आए भी क्यों न, आखिर यह फिल्म 'मोदी जी की बेटी' से कमबैक जो कर रही हैं. साल 2015 में मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल' से इन्होंने डेब्यू किया था, लेकिन फ्लॉप रहीं. 7 साल से यह तेलुगू और तमिल फिल्मों में भले ही एक्टिव रही हों, लेकिन बॉलीवुड में तो यह 'मोदी जी की बेटी' से वापसी कर रही हैं. इस बीच उन्हें कोई फिल्म न तो ऑफर हुई और न ही वह इंडस्ट्री में नजर आईं. 

Advertisement

कहां से हैं अवनी?
अवनी मोदी का जन्म गांधीनगर, गुजरात में हुआ है. अहमदाबाद से इन्होंने पढ़ाई की है. कॉलेज के दिनों में यह काफी कल्चरल प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया करती थीं. जैसे-जैसे यह इवेंट्स में शामिल होती गईं, एक्टिंग की दुनिया में इन्हें दिलचस्पी आती रही. शोमू मुखर्जी की एक फिल्म में इन्हें बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम मिला. इसके बाद अवनी मोदी के करियर ने ऊंचाइयां छूनी शुरू की थीं. 

अवनी मोदी ने लोकल चैनल से एक्टिंग की दुनिया में शुरुआत की थी. बतौर एंकर यह नजर आती थीं. इसके साथ ही यह कई कमर्शियल ऐड्स और मॉडलिंग करती भी नजर आईं. सोनी टीवी और जी टीवी संग इन्होंने कई सीरियल्स किए. तमिल फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा. इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म 'गुलाब' के लिए इन्हें कनाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसके बाद से ही इनकी किस्मत चमकनी शुरू हुई. मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में इन्हें नाजनीन मलिक का रोल मिला. साल 2015 में आई इस फिल्म से इन्हें कोई सक्सेस नहीं मिली. 

Advertisement

फिल्म 'मोदी जी की बेटी' से पूरे सात साल बाद अवनी मोदी कमबैक कर रही हैं. लीड रोल में नजर आने वाली अवनी मोदी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर इनके 40.2 हजार फॉलोअर्स हैं. फिल्म का प्रमोशन अवनी मोदी जोरों-शोरों से करती नजर आ रही हैं. हालांकि, फिल्म ने दर्शकों के बीच इतना हाइप क्रिएट नहीं किया है, लेकिन स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प नजर आ रही है. 3 दिन, 2 रात के लिए लीड एक्ट्रेस पाकिस्तान बिना वीजा के और बिना पासपोर्ट के जाएंगी. 

मूवी को एडी सिंह ने डायरेक्ट किया है. स्टारकास्ट में पित्तोबाश त्रिपाठी, विक्रम कोच्चर, अवनि मोदी, तरुण खन्ना शामिल हैं. फिल्म के मोशन पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा था. जिसमें एक लड़की बुर्का पहने हाथ जोड़े खड़ी थी. पीछे से बंदूकें चल रही हैं और उसके सामने मीडिया के कई माइक रखे हुए हैं. 

क्या है फिल्म की कहानी?
ये कहानी है अपकमिंग एक्ट्रेस की. वो मीडिया की विक्टिम बन जाती है और ओवर स्मार्ट जर्नलिस्ट की क्रिएट की गई कंट्रोवर्सी में फंस जाती है. जर्नलिस्ट उसे देश के प्रधानमंत्री की बेटी बताता है. इसके बाद मीडिया का पूरा फोकस हीरोइन पर हो जाता है. जो रातों रात स्टार बन जाती है. कहानी को और दिलचस्प बनाते हैं दो मूर्ख आतंकवादी, जो खुद को काबिल साबित करने के लिए हीरोइन को किडनैप कर लेते हैं.

Advertisement

वे फेक न्यूज पर भरोसा कर हीरोइन को पीएम मोदी की बेटी समझ लेते हैं. ये दो बेवकूफ आतंकवादी कसाब की तरह बड़ा नाम कमाना चाहते हैं. इस कोशिश में वे डिजास्टर प्लान बनाते हैं. उन्हें भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की बेटी के बारे में मीडिया से पता चलता है. आतंकी एक्ट्रेस को किडनैप करने का प्लान बनाते हैं. ताकि पूरे हिंदुस्तान को अपने इशारों पर नचा सके और भारत से कश्मीर मांग सके. लेकिन आतंकियों का प्लान उल्टा ही पड़ जाता है. कसाब बनने के चक्कर में खुद आतंकियों की जान  मुसीबत में पड़ जाती है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement