बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनारा ने अपने पिता रमन राय हांडा को खो दिया है. बुधवार को रमन हांडा का अंतिम संस्कार हुआ. इसके अलावा महाकुंभ 2025 से फेम पाने वाली मोनालिसा भोसले की जिंदगी अब बिल्कुल बदल गई है. मोनालिसा ने शोबिज में कदम रख लिया है. ऐसे में उनके दिन भी फिर गए हैं.
'ये रिश्ता क्या...' फेम मोहसिन बनेंगे दूल्हा, गुपचुप करेंगे शादी? बताया सच
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. सीरियल ने कई स्टार्स को नई पहचान दिलाई है.
पिता के निधन से टूटीं मनारा, रोते-रोते हुईं बेहोश, हाल देख यूजर्स हुए इमोशनल
एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनारा ने अपने पिता रमन राय हांडा को खो दिया है. बुधवार को रमन हांडा का अंतिम संस्कार हुआ.
नकली हैं ऋतिक रोशन के बाल, 'वॉर' में पहनी थी विग? सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट ने बताया सच
सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा के बाल असली हैं कि नहीं.
महाकुंभ में बेची माला, अब मोनालिसा के फिरे दिन, बनीं लग्जरी कार की मालकिन!
महाकुंभ 2025 से फेम पाने वाली मोनालिसा भोसले की जिंदगी अब बिल्कुल बदल गई है. मोनालिसा ने शोबिज में कदम रख लिया है. ऐसे में उनके दिन भी फिर गए हैं.
संजय कपूर की मौत के बाद दर्द में तीसरी पत्नी, वायरल हुई एनिवर्सरी पोस्ट, यूजर्स ने जताया दुख
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड रहे संजय कपूर की मौत ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. संजय भारत के जाने-माने बिजनेसमैन थे.
aajtak.in