Malyalam Actor Rape Case: रेप केस के आरोपी मलयाली एक्टर विजय बाबू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

कुछ दिनों पहले एक मलयाली एक्ट्रेस ने विजय बाबू के ख‍िलाफ रेप का आरोप लगाया था. एक्टर पर आरोप था क‍ि उन्होंने एक्ट्रेस का यौन शोषण किया और उन्हें प्रताड़‍ित किया था. इस आरोप के बाद एक्टर ने फेसबुक लाइव के जर‍िए अपने ऊपर लगे इल्जाम को झूठ बताया था.

Advertisement
व‍िजय बाबू व‍िजय बाबू

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • मलयालम एक्टर पर कोर्ट का सख्त रूख
  • जारी हुआ अरेस्ट वारंट
  • एक्टर पर है रेप का आरोप

यौन शोषण मामले में मलयाली एक्टर विजय बाबू की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. केस दर्ज होने के बाद से फरार विजय बाबू पर कानूनी श‍िकंजा सख्त होता जा रहा है. एर्नाकुलम स्थ‍ित लोकल कोर्ट ने विजय बाबू के ख‍िलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया हैने. उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की कवायद की जा रही है.   

आने वाले दिनों में विजय बाबू की तस्वीरों के साथ-साथ मामले की डिटेल, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रेड कॉर्नर नोट‍िस जारी होने के बाद दुबई पुल‍िस कानूनी रूप से एक्टर को हिरासत में ले सकती है और उन्हें भारत को सौंप सकती है. हालांक‍ि पुल‍िस को नहीं लगता क‍ि विजय बाबू अन्य किसी देश जाएंगे. 

Advertisement

क्या है मामला? 

कुछ दिनों पहले एक मलयालम एक्ट्रेस ने विजय बाबू के ख‍िलाफ रेप का आरोप लगाया था. एक्टर पर आरोप था क‍ि उन्होंने एक्ट्रेस का यौन शोषण किया और उन्हें प्रताड़‍ित किया था. इस आरोप के बाद एक्टर ने फेसबुक लाइव के जर‍िए अपने ऊपर लगे इल्जाम को झूठ बताया था. उन्होंने पीड़‍िता का नाम भी सार्वजन‍िक कर दिया था जिसके बाद उनपर एड‍िशनल चार्जेज लगे थे.

अभी इस मामले की जांच चल ही रही थी क‍ि एक अन्य मह‍िला ने भी एक्टर पर इसी तरह के आरोप लगाए. उन्होंने सोशल मीड‍िया पेज Me Too Kerala पर विजय बाबू के ख‍िलाफ लिखा क‍ि 20 मिनट के पर‍िचय के बाद ही एक्टर मह‍िला को किस करने की कोश‍िश करने लगा था. रिपोर्ट्स हैं क‍ि कोच्च‍ि में एक्टर के ख‍िलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद एक्टर विदेश भाग गए हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement