मूवी प्रमोशन से पहले खचाखच भरा मॉल, बेकाबू भीड़ देख डर जाएंगे, एक्टर बोले- नहीं लगा था जिंदा लौटूंगा

फिल्म Thallumaala के पोस्टर और ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आए हैं. मूवी अभी से हिट मानी जा रही है, रिलीज से पहले फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा. ट्रेलर में सामने आए डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया है. बुधवार को फिल्म का प्रमोशनल इवेंट कैंसल करना पड़ा. जानें क्यों.

Advertisement
Tovino Thomas Tovino Thomas

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

मलयालम फिल्म Thallumala को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. ये मूवी सिनमाघरों में 1 दिन बाद यानी 12 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है. बुधवार को Thallumala के सितारों को Kozhikode के HiLITE मॉल में मूवी का प्रमोशन करना था. लेकिन इस दौरान जो हुआ, वो भयावह नजारा देखकर कोई भी डर जाएगा.

Advertisement

बेकाबू हुई भीड़, इवेंट कैंसल
मॉल लोगों की खचाखच भीड़ से ऐसा भरा कि प्रमोशनल इवेंट मेकर्स को कैंसल करना पड़ा था. फैंस की भीड़ से भरे मॉल की तस्वीरें और वीडियो देख आप भी डर जाएंगे. जैसे ही लोगों को मालूम पड़ा कि मॉल में Thallumaala की स्टारकास्ट आने वाली है लोगों की भीड़ इस कदर पहुंची कि उन्हें काबू में रखना बस से बाहर हो गया. जिसकी वजह से मेकर्स को इवेंट कैंसल करना पड़ा. ऐसा होने के बाद लोगों में मायूसी छा गई.  

Kozhikode के HiLITE मॉल की तस्वीर

लीड एक्टर ने पहले कभी नहीं देखी ऐसी भीड़
लोगों की भारी भीड़ से भरे मॉल की तस्वीरें देखने के बाद लीड एक्टर Tovino Thomas ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी. पोस्ट में लिखा- यकीन नहीं था कि मैं जिंदा वापस आऊंगा. थैंक्यू Kozhikode इस प्यार के लिए. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आए हैं. मूवी अभी से हिट मानी जा रही है, रिलीज से पहले फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा. ट्रेलर में सामने आए डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी इंटरनेट सेलेब्रिटी और व्लॉगर के इर्द गिर्द घूमती है.

Advertisement
Kozhikode के HiLITE मॉल की तस्वीर

इस फिल्म का डायरेक्शन खालिद रहमान ने किया है. फिल्म की कहानी मुहसिन परारी और अशरफ हमजा ने लिखी है. Thallumaala को आशिक उस्मान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की लीड स्टारकास्ट में कल्याणी प्रियदर्शन, टोविनो थोमस, Shine Tom Chacko शामिल हैं. ये एक्शन कॉमेडी फिल्म है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement