Advertisement

Entertainment News: शोविक की गिरफ्तारी पर शेखर ने कहा ये, कपिल के शो में होगा डबल धमाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 सितंबर 2020, 10:08 PM IST

लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी खबरें. सुशांत केस में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया जा चुका है. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसपर शेखर सुमन का रिएक्शन आया है. टीवी के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉवर कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी शिरकत करेंगे.

शेखर सुमन
10:08 PM (5 वर्ष पहले)

टीवी सेलेब्स ने शेयर की अपने टीचर्स की यादें

Posted by :- pallavi

शिक्षक दिवस 2020 के मौके पर टीवी के पॉपुलर सेलेब्स ने अपने टीचर्स की यादें साझा कीं. एक शिक्षक वही नहीं होता जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ाए. एक शिक्षक वह भी हो सकता है कि जो आपको जीवन का अर्थ सिखाए, आपको प्रेरित और प्रोत्साहित करे. 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के मौके पर सेलेब्स अपने शिक्षक और गुरु के बारे में क्या बात कर रहे हैं. जानें उन्होंने क्या कहा.
 

9:46 PM (5 वर्ष पहले)

पिंक बिकिनी में सारा अली खान ने बिखेरा जलवा

Posted by :- priya shandilya

सारा अली खान अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर पिंक बिकिनी पहने फोटोज शेयर कर सारा सोशल मीड‍िया पर छा गई हैं. उन्होंने स्व‍िमिंग पूल में रिलैक्स करते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
 

9:29 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रग मामले की FIR में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी का नाम

Posted by :- pallavi

सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. हाल ही में इस मामले में एडिश्नल कमिश्नर क्राइम ने एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. अब खबर है कि कॉटन पीट पुलिस स्टेशन में ड्रग मामले में दर्ज FIR में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को आरोपी बनाया गया है. 

9:29 PM (5 वर्ष पहले)

DRDO ऑफिस से निकली सुशांत की बहन मीतू सिंह

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. सुशांत के कुक नीरज और केशव, हेल्पर दीपेश, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ के बाद सीबीआई अब सुशांत के परिवार के सदस्यों से सवाल-जवाब करने में लगी हुई है. सुशांत की बहन मीतू सिंह को शनिवार के दिन DRDO ऑफ‍िस बुलाया गया था. 8 घंटों की पूछताछ के बाद मीतू सिंह अब अपने घर निकल गई हैं. 

Advertisement
8:47 PM (5 वर्ष पहले)

प्रोड्यूसर जॉनी बख्शी का 83 की उम्र में निधन

Posted by :- priya shandilya

जॉनी बख्शी ने शन‍िवार को अपनी आख‍िरी सांस ली. जॉनी 83 वर्ष के थे. पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ की श‍िकायत पर उन्हें आरोग्य निध‍ि अस्पताल में एडमिट किया गया था जहां उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद ली. उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था जो कि निगेट‍िव पाया गया था. 
 

7:51 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार की खोली पोल

Posted by :- priya shandilya

जहां एक ओर महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत, कंगना पर वार करते जा रहे हैं, वहीं कंगना भी डंके की चोट पर पलटवार कर रही हैं. अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके साथ की गई बदतमीजी को सबके सामने लाया है. 
 

7:46 PM (5 वर्ष पहले)

अमिताभ ने दिया अपने शूट‍िंग शेड्यूल का ब्यौरा

Posted by :- priya shandilya

लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए थे. लगभग तीन हफ्तों तक वे नानावती अस्पताल में भर्ती रहे. इस कारण शो की शूट‍िंग पर ब्रेक भी लग गया था. बाद में जब बिग बी वापस घर लौटे तो कुछ दिनों के आराम के बाद उन्होंने सेट पर वापसी कर ली है.

7:43 PM (5 वर्ष पहले)

जल्द खुलेंगी ड्रग नेक्सस की नई परतें, NCB ने कहा- पूरे नेटवर्क की पड़ताल होगी

Posted by :- Puneet Parashar

NCB के डेप्युटी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया, "जहां तक सिंडिकेट की बात है तो हम जांच कर रहे हैं. कोर्ट ने हमें 9 सितंबर तक का वक्त दिया है. ये एक ओपन इनवेस्टिगेशन है. कुछ भी छिपाया नहीं जा रहा है. आपको जानकारी दी जाएगी. हमें कई बार सच सामने लाना होता है. अगर किसी को समन दिया जाता है तो ये फिजिकली दिया जाएगा. आपको पता चल जाएगा."

7:39 PM (5 वर्ष पहले)

रिया-सुशांत के घरों पर होती थी ड्रग की डिलीवरी, सैमुअल करता था अरेंजमेंट

Posted by :- Puneet Parashar

सैमुअल ने बताया कि शोविक ने उसे अपने एक दोस्त सूर्यदीप का नंबर दिया था, उसने करमजीत नाम के एक सप्लायर का नंबर दिया था जो 2500/- रुपये में एक पैकेट उपलब्ध कराया करता था. सैमुअल ने बताया कि करमजीत वाटरस्टोन क्लब, प्राइम रोज अपार्टमेंट (रिया का घर) और माउंट ब्लेक अपार्टमेंट (सुशांत का घर) पर वीड डिलीवर करता था.

Advertisement
7:27 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रग पेडलर जैद का क्या है शोव‍िक से कनेक्शन

Posted by :- priya shandilya

ड्रग पेडलर जैद ने अबदल बास‍ित पर‍िहार के नाम से पर्दा हटाया था. उसने बताया क‍ि बास‍ित ही शोव‍िक चक्रवर्ती के कहने पर इन सब चीजों की खरीदारी करता है. बाद में जब एनसीबी ने बास‍ित ने पूछताछ की तो उसने सैमुअल मिरांडा और शोव‍िक से संपर्क होने का खुलासा किया.

7:25 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन में ऐसे कटे एजाज खान के दिन

Posted by :- pallavi

पूरे लॉकडाउन के दौरान टीवी अभिनेता एजाज खान अपने घर में अकेले थे. वह कहते हैं कि कोरोना वायरस के कारण जो महामारी फैली उसने उन्हें मानसिक रूप से शुरू-शुरू में काफी परेशान किया. उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि कई लोग लॉकडाउन के दौरान हुई समस्याओं के कारण मानसिक रूप से परेशान हुए होंगे और उनकी काउंसलिंग होनी चाहिए. मैं खुद पहले महीने में कई बार रोया क्योंक‍ि घर वापस जाते मजदूरों की हालत देखी नहीं जाती थी.'

7:24 PM (5 वर्ष पहले)

रिया की कल NCB में पेशी

Posted by :- pallavi

रिया रविवार को NCB के सामने  पेश होंगी. NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश सिंह से करवाया जाएगा. इसके अलावा NCB रिया से क्या सवाल पूछ सकती है वो हम आपको बता रहे हैं. NCB की जांच में जो कुछ भी निकला है उसको देखते हुए ये वो संभावित सवाल हैं जो रिया से पूछे जा सकते हैं.

6:57 PM (5 वर्ष पहले)

रिया-सुशांत के घरों पर होती थी ड्रग की डिलीवरी, सैमुअल करता था अरेंजमेंट

Posted by :- Puneet Parashar

सैमुअल ने बताया कि शोविक ने उसे अपने एक दोस्त सूर्यदीप का नंबर दिया था, उसने करमजीत नाम के एक सप्लायर का नंबर दिया था जो 2500/- रुपये में एक पैकेट उपलब्ध कराया करता था.

5:19 PM (5 वर्ष पहले)

कैजान के वकील ने NCB पर लगाए गंभीर आरोप

Posted by :- priya shandilya

कैजान के वकील अश्व‍िन थूल ने बयान दिया- '2 सितंबर को कैजान के घर पर रेड मारी गई और उसे वहां से उठा लिया गया था. इसलिए यह एक अवैध हिरासत थी क्योंकि एनसीबी ने यह बताया कि कैजान को कल यानी 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसल‍िए यह स्पष्ट रूप से अवैध हिरासत का मामला है.' उन्होंने आगे कहा कि उनके पास विस्तृत ऑर्डर नहीं है लेक‍िन 10 हजार अनंतिम बेल दी गई है. 
 

Advertisement
5:18 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रग पैडलर कैजान को जमानत, शोविक-सैमुअल को नहीं मिली राहत

Posted by :- priya shandilya

शन‍िवार को एस्पालेड कोर्ट ने ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम, रिया चक्रवर्ती शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा पर फैसला सुनाया है. शोव‍िक और सैमुअल को चार दिन की एनसीबी कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया. केस के तीसरे अभियुक्त कैजान इब्राहिम को एस्पालेड कोर्ट से जमानत मिल गई. थोड़ी देर पहले कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के फैसला सुनाया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई है. 

 

5:15 PM (5 वर्ष पहले)

यामी गौतम कर रही हैं डिजिटल डेब्यू

Posted by :- priya shandilya

बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित "ए थर्सडे" में यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वह नैना जैसवाल की भूमिका निभा रही हैं. यह एक ड‍िज‍िटल मूवी है जो अगले साल 2021 में र‍िलीज होगी. फ‍िल्म की कहानी और यामी का क‍िरदार दोनों ही मजेदार है. 
 

5:11 PM (5 वर्ष पहले)

श‍िक्षक दिवस पर सोनू सूद को आई मां की याद

Posted by :- priya shandilya

सोनू ने पोस्ट में लिखा- 'तेरे ही रास्ते पे निकला हूं मां, मंजिल दूर है लेक‍िन मिलेगी जरूर'. उनकी यह पंक्त‍ियां कहीं ना कहीं सोनू द्वारा किए जा रहे वर्तमान कार्य की ओर इशारा कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद को आगे आए सोनू धीरे-धीरे इस काम में और दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं. पहले प्रवासी मजदूरों, फिर विदेश में फंसे भारतीय नागर‍िकों और फिर छात्रों की मदद कर रहे सोनू को लोग किसी प्रेरणा से कम नहीं मानते हैं. 
 

5:08 PM (5 वर्ष पहले)

हिना खान बनीं 'मोस्ट डिजायरेबल वूमेन टीवी 2019'

Posted by :- priya shandilya

इंड‍ियाज मोस्ट डिजारेबल वूमेन ऑन टेलीविजन 2019 में हिना खान का पहले पोजिशन पर आना फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. यह दूसरी बार है जब हिना ने इस लिस्ट में अपनी जगह बरबरार रखी है. हिना ने इंस्टाग्राम पर इसपर पोस्ट भी किया है. 
 

5:04 PM (5 वर्ष पहले)

कॉपी है अक्षय कुमार के गेम फौजी का पोस्टर? फैन्स बोले- कहां है आत्मनिर्भरता?

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने गेम फौजी का पोस्टर रिलीज किया था. भारत में पब-जी को लॉन्च किए जाने के बाद अक्षय ने इस गेम की घोषणा की थी, जिसका पोस्टर लॉन्च करते हुए अक्षय ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मिशन को सपोर्ट करते हुए, इस एक्शन गेम को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. निर्भीक और एकतापूर्ण गार्ड्स फौजी (Fearless And United-Guards FAU-G)."

Advertisement
5:04 PM (5 वर्ष पहले)

कयास न लगाएं, सही वक्त आने पर करेंगे रिया चक्रवर्ती को समन: NCB

Posted by :- Puneet Parashar

प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB के अधिकारियों ने बताया, "आज हमने दो और लोगों की पुलिस कस्टडी ले ली है. अब हमारे पास चार लोगों की कस्टडी है. हम पूछताछ करेंगे और जांच उसी आधार पर आगे बढ़ेगी. इस केस से बहुत सारी जानकारी हमारे पास है. अभी बहुत सी चीजें अभी सामने आनी बाकी है और हम कोशिश करेंगे कि चीजें ठीक हों."

5:03 PM (5 वर्ष पहले)

स्कॉटलैंड में चल रही बैल बॉटम की शूटिंग, वायरल हुईं अक्षय कुमार की तस्वीरें

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बैल बॉटम' की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने फिल्म को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दिया है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में अक्षय ब्लू ब्लेजर राउंडनेक स्वेटशर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं.

4:46 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रग पैडलर जैद और बासित की रिहाई की मांग, कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एडवोकेट तारिक सईद ने दोनों जैद और बासित परिहार की बेल की मांग उठा दी है. उन्होने इस सिलसिले में मुंबई सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने मांग की है कि दोनों को जल्द से जल्द बेल पर छोड़ देना चाहिए. अब क्योंकि ड्रग विवाद में जैद और बासित अहम कड़ी हैं, ऐसे में एनसीबी उनकी बेल तो नहीं चाहेगी. लेकिन अभी एनसीबी ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. उन्होंने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है.

4:45 PM (5 वर्ष पहले)

निगेटिव आर्टिकल का स्टार्स के दिमाग पर पड़ता असर, करियर हुए बर्बाद: अभय

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया है कि उन्हें खुद तो इन आर्टिकल से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कई ऐसे सेलेब्स हैं जो इससे परेशान और हताश हो जाते हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया है. वे बताते हैं- मुझे इन आर्टिकल से ज्यादा तकलीफ नहीं होती है. मैं तो इसी माहौल में पला बढ़ा हूं. जो आज खबर है कल वो बासी बात हो जाएगी. लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें इन आर्टिकल से दिक्कत होती है. उनके लिए ये दिल टूटने वाली बात हो सकती है.

4:45 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रग मामले में लगातार बयान दे रहीं कंगना को भी बुलाएगी NCB?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

लेकिन सवाल उठता है कि क्या एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी इस जांच में शामिल किया जाएगा? कंगना रनौत ने बॉलीवुड में हो रही ड्रग पार्टी को लेकर खुलकर बोला है. उन्होंने तो डंके की चोट पर कहा है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग लेते हैं. उन्होंने खुद ये कहा था कि वे जांच एजेंसियों को हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं. अब लगता है कि कंगना तो सहयोग करने को तैयार है, लेकिन एनसीबी ने ऐसा कोई मन नहीं बनाया है.

Advertisement
4:27 PM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड सितारों का टीचर्स डे पर गुरुओं को किया नमन

Posted by :- Monika Gupta

टीचर्स डे के मौके पर हर कोई अपने गुरुओं को याद कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने टीचर्स और स्कूल के दिनों को याद कर रहे हैं. अनुपम खेर से लेकर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. 

4:26 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

Posted by :- Monika Gupta

कंगना रनौत ने लिखा- मुझे याद है ये फोटो क्लास 1 के एनुअल फंक्शन के दिन की है. हमने pahadi Natti परफॉर्म किया और हमें अपने टीचर्स से गिफ्ट्स मिले थे. मेरी लाइफ में डायरेक्टली और इनडायरेक्टली कई सारे टीचर्स जुड़े. सभी के लिए मेरा दिल से आभार. #HappyTeachersDay2020
 

2:55 PM (5 वर्ष पहले)

चारु असोपा ने शेयर की पति संग राजीव संग फोटो

Posted by :- Monika Gupta

चारु असोपा ने पति राजीव सेन ने एक बेहद खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. फोटो में चारु और राजीव एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. 
 

1:45 PM (5 वर्ष पहले)

शोविक के बाद रिया की बढ़ी मुश्किल, NCB करेगी पूछताछ

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सबसे बड़ा बन गया है. शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब खबर आ रही है कि एनसीबी रिया से भी पूछताछ करने को तैयार है. रविवार को एनसीबी रिया से इस सिलसिले में सवाल-जवाब कर सकती है. बताया जा रहा है कि एनसीबी शनिवार को ही शाम पांच बजे रिया के लिए समन जारी कर देगी.

1:00 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत मामले में स्मिता पारिख से CBI करेगी पूछताछ

Posted by :- sudhanshu maheshwari

खबरों के मुताबिक सीबीआई अब सुशांत परिवार की फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख से पूछताछ कर सकती है. सीबीआई स्मिता से कई मुद्दों पर सवाल-जवाब करना चाहती है. मालूम हो कि स्मिता वहीं हैं जिन्होंने मीडिया के सामने 14 तारीख की घटना के बारे में विस्तार से बताया था. 

Advertisement
12:00 PM (5 वर्ष पहले)

नागिन का पहला एपिसोड नहीं देखना चाहते थे शरद

Posted by :- Monika Gupta

शरद ने उस रात को याद किया जब शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, शरद ने कहा, “मैं पहला एपिसोड नहीं देखना चाहता था. मैंने सोचा था कि मुझे ट्रोल किया जाएगा. मुझे लगता है कि उस वक्त गणपति की तैयारी चल रही थी. और देर रात जब मैंने आखिरकार इसे देखा और मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही थी, मैं थोड़ा ठीक हो गया. इस तरह का प्यार, प्रशंसा मैंने लंबे समय के बाद देखा है और मैं इसके लिए आभारी हूं.”

11:23 AM (5 वर्ष पहले)

मुंबई मेरी कर्मभूमि है, प्यार साबित करने की कोई जरूरत नहीं: कंगना

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वे ट्वीट कर लिखती हैं- मेरे पास शब्द नहीं है अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करने के लिए. वो सभी मेरी नीयत को समझते हैं, मुझे मेरी कर्मभूमि मुंबई के लिए प्यार साबित करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं तो हमेशा मुंबई को अपनी मां यशोदा मानती हूं. जय महाराष्ट्र जय मुंबई. अब मालूम हो कि कंगना ने ये ट्वीट तब किया है जब सोशल मीडिया पर #IndiaWIthKanganaRanaut ट्रेंड कर रहा था.

10:31 AM (5 वर्ष पहले)

अनिल देशमुख पर बरसीं कंगना की बहन, 'हम मुंबई आ रहे हैं जो करना है कीजिए'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें मुंबई में रहने का कोई हक नहीं है. अब उनके उस बयान पर कंगना की बहन रंगोली ने आपत्ति दर्ज करवाई है. उन्होंने डंके की चोट पर बोला है कि वे कंगना संग मुंबई आ रही हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी पर रंगोली लिखती हैं- आपको ये बोलने का हक किसने दिया है. 9 सितंबर को हम अपने घर यानी की मुंबई आ रहे हैं. आपको जो करना है कीजिए.

10:30 AM (5 वर्ष पहले)

पहले से एकदम अलग है KBC का सेट, फोटोज वायरल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोशल मीडिया के जरिए बताया गया है कि 7 सितंबर से केबीसी की शूटिंग शुरू हो जाएगी. अब शूटिंग से पहले मेकर्स ने सेट पर पूजा की है. कोरोना काल में इतने बड़े शो का शुरू होना बड़ी बात है. ऐसे में मेकर्स ने इस बड़ी चुनौती से पहले भगवान को याद किया है और उन से प्रार्थना की है. पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. वहीं केबीसी के नए सेट की बात करें तो वो काफी बढ़ा और खूबसूरत नजर आ रहा है. नीली लाइट्स में सेट की चमक काफी बढ़ गई है.

9:01 AM (5 वर्ष पहले)

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर किया गोपी बहू का फर्स्ट लुक

Posted by :- Monika Gupta

शो का फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. गोपी बहू के लुक में देवोलीना काफी अच्छी लग रही हैं. अब एक्ट्रेस ने साथ निभाया साथिया के पहले सीजन और इस सीजन से अपना गोपी बहू के रोल में फर्स्ट लुक शेयर किया है. 

Advertisement
8:55 AM (5 वर्ष पहले)

यूजर ने अभिषेक को बताया नेपोकिड, एक्टर बोले- 44 का हो गया हूं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ट्वीट कर लिखा गया- कोई भी तुम्हारी फिल्म नहीं देखेगा नेपोकिड. अब अभिषेक बच्चन ने इसका जवाब भी तुरंत ही दे दिया. उन्होंने उस यूजर की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है कि वे कैसे नेपोकिड हो सकते हैं. वे ट्वीट में लिखते हैं- ओके ब्रो, लेकिन एक बात समझ नहीं आई मैं और नेपोकिड, कैसे? मैं 44 साल का हूं तो किड कैसे हो गया. कम से कम टाइप करने से पहले सोचा कीजिए.

8:51 AM (5 वर्ष पहले)

कपिल शर्मा शो में होगी पॉवर कपल नेहा-अंगद की एंट्री

Posted by :- Puneet Upadhyay

द कपिल शर्मा शो पर पॉवर कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी शिरकत करेंगे. शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें कपल अपनी बॉन्डिंग के बारे में बता रहे हैं और अपने रिलेशनशिप के फनी मोमेंट्स शेयर कर रहे हैं. 

8:38 AM (5 वर्ष पहले)

शोविक की गिरफ्तारी पर शेखर, 'छोटी मछली पड़की गई, शार्क की बारी'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब शोविक की गिरफ्तारी के बाद एक्टर शेखर सुमन ने रिएक्ट किया है. शेखर सुमन ने इस बड़े एक्शन पर खुशी जाहिर की है. उनकी माने तो छोटी मछली पकड़ी गई है और अब बड़ी शार्क की बारी है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- सफलता की ओर पहला कदम बढ़ा लिया गया है. छोटी मछलियों को पकड़ लिया गया है. अब समय आ गया है कि बड़ी शार्क को भी पकड़ा जाए. इस इंडस्ट्री को काफी सफाई की जरूरत है.