शिक्षक दिवस 2020 के मौके पर टीवी के पॉपुलर सेलेब्स ने अपने टीचर्स की यादें साझा कीं. एक शिक्षक वही नहीं होता जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ाए. एक शिक्षक वह भी हो सकता है कि जो आपको जीवन का अर्थ सिखाए, आपको प्रेरित और प्रोत्साहित करे. 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के मौके पर सेलेब्स अपने शिक्षक और गुरु के बारे में क्या बात कर रहे हैं. जानें उन्होंने क्या कहा.
सारा अली खान अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर पिंक बिकिनी पहने फोटोज शेयर कर सारा सोशल मीडिया पर छा गई हैं. उन्होंने स्विमिंग पूल में रिलैक्स करते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. हाल ही में इस मामले में एडिश्नल कमिश्नर क्राइम ने एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. अब खबर है कि कॉटन पीट पुलिस स्टेशन में ड्रग मामले में दर्ज FIR में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को आरोपी बनाया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. सुशांत के कुक नीरज और केशव, हेल्पर दीपेश, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ के बाद सीबीआई अब सुशांत के परिवार के सदस्यों से सवाल-जवाब करने में लगी हुई है. सुशांत की बहन मीतू सिंह को शनिवार के दिन DRDO ऑफिस बुलाया गया था. 8 घंटों की पूछताछ के बाद मीतू सिंह अब अपने घर निकल गई हैं.
जॉनी बख्शी ने शनिवार को अपनी आखिरी सांस ली. जॉनी 83 वर्ष के थे. पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें आरोग्य निधि अस्पताल में एडमिट किया गया था जहां उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद ली. उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था जो कि निगेटिव पाया गया था.
जहां एक ओर महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत, कंगना पर वार करते जा रहे हैं, वहीं कंगना भी डंके की चोट पर पलटवार कर रही हैं. अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके साथ की गई बदतमीजी को सबके सामने लाया है.
लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लगभग तीन हफ्तों तक वे नानावती अस्पताल में भर्ती रहे. इस कारण शो की शूटिंग पर ब्रेक भी लग गया था. बाद में जब बिग बी वापस घर लौटे तो कुछ दिनों के आराम के बाद उन्होंने सेट पर वापसी कर ली है.
NCB के डेप्युटी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया, "जहां तक सिंडिकेट की बात है तो हम जांच कर रहे हैं. कोर्ट ने हमें 9 सितंबर तक का वक्त दिया है. ये एक ओपन इनवेस्टिगेशन है. कुछ भी छिपाया नहीं जा रहा है. आपको जानकारी दी जाएगी. हमें कई बार सच सामने लाना होता है. अगर किसी को समन दिया जाता है तो ये फिजिकली दिया जाएगा. आपको पता चल जाएगा."
सैमुअल ने बताया कि शोविक ने उसे अपने एक दोस्त सूर्यदीप का नंबर दिया था, उसने करमजीत नाम के एक सप्लायर का नंबर दिया था जो 2500/- रुपये में एक पैकेट उपलब्ध कराया करता था. सैमुअल ने बताया कि करमजीत वाटरस्टोन क्लब, प्राइम रोज अपार्टमेंट (रिया का घर) और माउंट ब्लेक अपार्टमेंट (सुशांत का घर) पर वीड डिलीवर करता था.
ड्रग पेडलर जैद ने अबदल बासित परिहार के नाम से पर्दा हटाया था. उसने बताया कि बासित ही शोविक चक्रवर्ती के कहने पर इन सब चीजों की खरीदारी करता है. बाद में जब एनसीबी ने बासित ने पूछताछ की तो उसने सैमुअल मिरांडा और शोविक से संपर्क होने का खुलासा किया.
पूरे लॉकडाउन के दौरान टीवी अभिनेता एजाज खान अपने घर में अकेले थे. वह कहते हैं कि कोरोना वायरस के कारण जो महामारी फैली उसने उन्हें मानसिक रूप से शुरू-शुरू में काफी परेशान किया. उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि कई लोग लॉकडाउन के दौरान हुई समस्याओं के कारण मानसिक रूप से परेशान हुए होंगे और उनकी काउंसलिंग होनी चाहिए. मैं खुद पहले महीने में कई बार रोया क्योंकि घर वापस जाते मजदूरों की हालत देखी नहीं जाती थी.'
रिया रविवार को NCB के सामने पेश होंगी. NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश सिंह से करवाया जाएगा. इसके अलावा NCB रिया से क्या सवाल पूछ सकती है वो हम आपको बता रहे हैं. NCB की जांच में जो कुछ भी निकला है उसको देखते हुए ये वो संभावित सवाल हैं जो रिया से पूछे जा सकते हैं.
सैमुअल ने बताया कि शोविक ने उसे अपने एक दोस्त सूर्यदीप का नंबर दिया था, उसने करमजीत नाम के एक सप्लायर का नंबर दिया था जो 2500/- रुपये में एक पैकेट उपलब्ध कराया करता था.
कैजान के वकील अश्विन थूल ने बयान दिया- '2 सितंबर को कैजान के घर पर रेड मारी गई और उसे वहां से उठा लिया गया था. इसलिए यह एक अवैध हिरासत थी क्योंकि एनसीबी ने यह बताया कि कैजान को कल यानी 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसलिए यह स्पष्ट रूप से अवैध हिरासत का मामला है.' उन्होंने आगे कहा कि उनके पास विस्तृत ऑर्डर नहीं है लेकिन 10 हजार अनंतिम बेल दी गई है.
शनिवार को एस्पालेड कोर्ट ने ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम, रिया चक्रवर्ती शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा पर फैसला सुनाया है. शोविक और सैमुअल को चार दिन की एनसीबी कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया. केस के तीसरे अभियुक्त कैजान इब्राहिम को एस्पालेड कोर्ट से जमानत मिल गई. थोड़ी देर पहले कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के फैसला सुनाया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई है.
बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित "ए थर्सडे" में यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वह नैना जैसवाल की भूमिका निभा रही हैं. यह एक डिजिटल मूवी है जो अगले साल 2021 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी और यामी का किरदार दोनों ही मजेदार है.
सोनू ने पोस्ट में लिखा- 'तेरे ही रास्ते पे निकला हूं मां, मंजिल दूर है लेकिन मिलेगी जरूर'. उनकी यह पंक्तियां कहीं ना कहीं सोनू द्वारा किए जा रहे वर्तमान कार्य की ओर इशारा कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद को आगे आए सोनू धीरे-धीरे इस काम में और दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं. पहले प्रवासी मजदूरों, फिर विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों और फिर छात्रों की मदद कर रहे सोनू को लोग किसी प्रेरणा से कम नहीं मानते हैं.
इंडियाज मोस्ट डिजारेबल वूमेन ऑन टेलीविजन 2019 में हिना खान का पहले पोजिशन पर आना फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. यह दूसरी बार है जब हिना ने इस लिस्ट में अपनी जगह बरबरार रखी है. हिना ने इंस्टाग्राम पर इसपर पोस्ट भी किया है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने गेम फौजी का पोस्टर रिलीज किया था. भारत में पब-जी को लॉन्च किए जाने के बाद अक्षय ने इस गेम की घोषणा की थी, जिसका पोस्टर लॉन्च करते हुए अक्षय ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मिशन को सपोर्ट करते हुए, इस एक्शन गेम को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. निर्भीक और एकतापूर्ण गार्ड्स फौजी (Fearless And United-Guards FAU-G)."
प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB के अधिकारियों ने बताया, "आज हमने दो और लोगों की पुलिस कस्टडी ले ली है. अब हमारे पास चार लोगों की कस्टडी है. हम पूछताछ करेंगे और जांच उसी आधार पर आगे बढ़ेगी. इस केस से बहुत सारी जानकारी हमारे पास है. अभी बहुत सी चीजें अभी सामने आनी बाकी है और हम कोशिश करेंगे कि चीजें ठीक हों."
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बैल बॉटम' की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने फिल्म को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दिया है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में अक्षय ब्लू ब्लेजर राउंडनेक स्वेटशर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं.
एडवोकेट तारिक सईद ने दोनों जैद और बासित परिहार की बेल की मांग उठा दी है. उन्होने इस सिलसिले में मुंबई सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने मांग की है कि दोनों को जल्द से जल्द बेल पर छोड़ देना चाहिए. अब क्योंकि ड्रग विवाद में जैद और बासित अहम कड़ी हैं, ऐसे में एनसीबी उनकी बेल तो नहीं चाहेगी. लेकिन अभी एनसीबी ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. उन्होंने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया है कि उन्हें खुद तो इन आर्टिकल से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कई ऐसे सेलेब्स हैं जो इससे परेशान और हताश हो जाते हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया है. वे बताते हैं- मुझे इन आर्टिकल से ज्यादा तकलीफ नहीं होती है. मैं तो इसी माहौल में पला बढ़ा हूं. जो आज खबर है कल वो बासी बात हो जाएगी. लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें इन आर्टिकल से दिक्कत होती है. उनके लिए ये दिल टूटने वाली बात हो सकती है.
लेकिन सवाल उठता है कि क्या एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी इस जांच में शामिल किया जाएगा? कंगना रनौत ने बॉलीवुड में हो रही ड्रग पार्टी को लेकर खुलकर बोला है. उन्होंने तो डंके की चोट पर कहा है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग लेते हैं. उन्होंने खुद ये कहा था कि वे जांच एजेंसियों को हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं. अब लगता है कि कंगना तो सहयोग करने को तैयार है, लेकिन एनसीबी ने ऐसा कोई मन नहीं बनाया है.
टीचर्स डे के मौके पर हर कोई अपने गुरुओं को याद कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने टीचर्स और स्कूल के दिनों को याद कर रहे हैं. अनुपम खेर से लेकर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.
कंगना रनौत ने लिखा- मुझे याद है ये फोटो क्लास 1 के एनुअल फंक्शन के दिन की है. हमने pahadi Natti परफॉर्म किया और हमें अपने टीचर्स से गिफ्ट्स मिले थे. मेरी लाइफ में डायरेक्टली और इनडायरेक्टली कई सारे टीचर्स जुड़े. सभी के लिए मेरा दिल से आभार. #HappyTeachersDay2020
चारु असोपा ने पति राजीव सेन ने एक बेहद खूबसूरत सी फोटो शेयर की है. फोटो में चारु और राजीव एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सबसे बड़ा बन गया है. शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब खबर आ रही है कि एनसीबी रिया से भी पूछताछ करने को तैयार है. रविवार को एनसीबी रिया से इस सिलसिले में सवाल-जवाब कर सकती है. बताया जा रहा है कि एनसीबी शनिवार को ही शाम पांच बजे रिया के लिए समन जारी कर देगी.
खबरों के मुताबिक सीबीआई अब सुशांत परिवार की फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख से पूछताछ कर सकती है. सीबीआई स्मिता से कई मुद्दों पर सवाल-जवाब करना चाहती है. मालूम हो कि स्मिता वहीं हैं जिन्होंने मीडिया के सामने 14 तारीख की घटना के बारे में विस्तार से बताया था.
शरद ने उस रात को याद किया जब शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, शरद ने कहा, “मैं पहला एपिसोड नहीं देखना चाहता था. मैंने सोचा था कि मुझे ट्रोल किया जाएगा. मुझे लगता है कि उस वक्त गणपति की तैयारी चल रही थी. और देर रात जब मैंने आखिरकार इसे देखा और मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही थी, मैं थोड़ा ठीक हो गया. इस तरह का प्यार, प्रशंसा मैंने लंबे समय के बाद देखा है और मैं इसके लिए आभारी हूं.”
वे ट्वीट कर लिखती हैं- मेरे पास शब्द नहीं है अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करने के लिए. वो सभी मेरी नीयत को समझते हैं, मुझे मेरी कर्मभूमि मुंबई के लिए प्यार साबित करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं तो हमेशा मुंबई को अपनी मां यशोदा मानती हूं. जय महाराष्ट्र जय मुंबई. अब मालूम हो कि कंगना ने ये ट्वीट तब किया है जब सोशल मीडिया पर #IndiaWIthKanganaRanaut ट्रेंड कर रहा था.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें मुंबई में रहने का कोई हक नहीं है. अब उनके उस बयान पर कंगना की बहन रंगोली ने आपत्ति दर्ज करवाई है. उन्होंने डंके की चोट पर बोला है कि वे कंगना संग मुंबई आ रही हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी पर रंगोली लिखती हैं- आपको ये बोलने का हक किसने दिया है. 9 सितंबर को हम अपने घर यानी की मुंबई आ रहे हैं. आपको जो करना है कीजिए.
सोशल मीडिया के जरिए बताया गया है कि 7 सितंबर से केबीसी की शूटिंग शुरू हो जाएगी. अब शूटिंग से पहले मेकर्स ने सेट पर पूजा की है. कोरोना काल में इतने बड़े शो का शुरू होना बड़ी बात है. ऐसे में मेकर्स ने इस बड़ी चुनौती से पहले भगवान को याद किया है और उन से प्रार्थना की है. पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. वहीं केबीसी के नए सेट की बात करें तो वो काफी बढ़ा और खूबसूरत नजर आ रहा है. नीली लाइट्स में सेट की चमक काफी बढ़ गई है.
शो का फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. गोपी बहू के लुक में देवोलीना काफी अच्छी लग रही हैं. अब एक्ट्रेस ने साथ निभाया साथिया के पहले सीजन और इस सीजन से अपना गोपी बहू के रोल में फर्स्ट लुक शेयर किया है.
ट्वीट कर लिखा गया- कोई भी तुम्हारी फिल्म नहीं देखेगा नेपोकिड. अब अभिषेक बच्चन ने इसका जवाब भी तुरंत ही दे दिया. उन्होंने उस यूजर की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है कि वे कैसे नेपोकिड हो सकते हैं. वे ट्वीट में लिखते हैं- ओके ब्रो, लेकिन एक बात समझ नहीं आई मैं और नेपोकिड, कैसे? मैं 44 साल का हूं तो किड कैसे हो गया. कम से कम टाइप करने से पहले सोचा कीजिए.
द कपिल शर्मा शो पर पॉवर कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी शिरकत करेंगे. शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें कपल अपनी बॉन्डिंग के बारे में बता रहे हैं और अपने रिलेशनशिप के फनी मोमेंट्स शेयर कर रहे हैं.
अब शोविक की गिरफ्तारी के बाद एक्टर शेखर सुमन ने रिएक्ट किया है. शेखर सुमन ने इस बड़े एक्शन पर खुशी जाहिर की है. उनकी माने तो छोटी मछली पकड़ी गई है और अब बड़ी शार्क की बारी है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- सफलता की ओर पहला कदम बढ़ा लिया गया है. छोटी मछलियों को पकड़ लिया गया है. अब समय आ गया है कि बड़ी शार्क को भी पकड़ा जाए. इस इंडस्ट्री को काफी सफाई की जरूरत है.