'कमरिया कोका कोला' गाने में Khesari Lal Yadav का दिखा कूल अंदाज, सुनकर थिरकने पर हो जाएंगे मजबूर

खेसारी लाल यादव का नया गाना 'कमरिया कोका कोला' रिलीज हो गया है. गाना रिलीज के बाद से ही काफी धमाल मचा रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आप भी सुनिए गाना और बताइए आपको कैसा लगा...

Advertisement
खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • खेसारी का गाना हुआ रिलीज
  • धमाकेदार है गाना

भोजपुरी सिंगिंग सेंसेशन खेसारी लाल यादव का नया गाना कमरिया कोका कोला रिलीज हो गया है. गाने में खेसारी का कूल लुक और बिंदास एटीट्यूड काफी मजेदार है. गाने के रिलीज के बाद ही धूम मचानी शुरू कर दी है. यूट्यूब पर इस गाने पर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे हैं.

गाने में खेसारी का कूल अंदाज

इस पैपी डांस ट्रैक को विनय विनायक ने कंपोज किया है. यादव राज द्वारा लिखित इस गाने में खेसारी लाल ने अपना फ्लेवर डालकर इसे और भी शानदार बना दिया है. गाने में खेसारी का अंदाज देखने लायक है.

Advertisement

गाने के बारे में बात करते हुए खेसारी लाल यादव कहते हैं- कमरिया कोका कोला एक पूरी तरह से एडिक्टिव सॉन्ग है और इसे सुनते ही इसकी धुन और शब्द आपके दिमाग में बस जाएंगे. इस गाने की शूटिंग को मैंने काफी एन्जॉय किया और इस गाने की शूटिंग के समय हमने खूब मजे किए, जो इस म्यूजिक वीडियो में भी झलकता है."


Lock Upp: अंजलि की मां ने दिया BF का मैसेज, बोलीं- Munawar से दूर रहो, 'I love you' वाले वीडियो... 


कैसा दिखता है Bharti Singh का बेटा 'गोला'? Aditya Narayan बोले- अभी तक उसकी आईब्रो.... 

संगीतकार विनय विनायक कहते हैं, ''कमरिया कोका कोला एक मजेदार गाना है और एक अनोखा डांस ट्रैक है. बीट्स बहुत तेज हैं और निश्चित रूप से आपको थिरकने के लिए मजबूर कर देंगे."

खेसारी लाल यादव का पैप्पी डांस ट्रैक 'कमरिया कोका कोला' अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. फैंस गाने पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. आप भी बताइए आपको खेसारी का स्टाइल और गाना कैसा लगा?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement