खेसारीलाल यादव को जन्मदिन पर आम्रपाली दुबे ने किया विश, शेयर की रोमांटिक फोटो

आम्रपाली द्वारा शेयर की गई फोटो में वे साड़ी में नजर आ रही हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है. उनके साथ कैजुअल वीयर में खेसारीलाल यादव नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं.

Advertisement
आम्रपाली दुबे के साथ खेसारीलाल यादव आम्रपाली दुबे के साथ खेसारीलाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • आम्रपाली दुबे ने किया खेसारी को विश
  • दोनों ने साथ में की हैं 2 फिल्में

भोजपुरी सिनेमा में खेसारीलाल यादव सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. एक्टर की फिल्में सुपरहिट होती हैं और उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. खेसारीलाल अपना जन्मदिन मना रहे हैं और एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें को-एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी विश किया है. आम्रपाली ने खेसारीलाल संग अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो पर फैंस अपने फेवरेट स्टार को विश कर रहे हैं.

Advertisement

आम्रपाली ने कोस्टार खेसारीलाल को किया विश

आम्रपाली द्वारा शेयर की गई फोटो में वे साड़ी में नजर आ रही हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है. उनके साथ कैजुअल वीयर में खेसारीलाल यादव नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा- हैपिएस्ट बर्थडे @khesari_yadav ji 😍. भगवान आपको स्वस्थ रखें, मस्त रखें हमेशा. ऐसे ही अपने चाहनेवालों के दिलों पे राज करते रहिए. 😍🙏🏻 #godblessyou #trendingstar.

 

फैंस भी खेसारी को विश कर रहे हैं. कोई उन्हें ट्रेंडिग स्टार कहकर बुला रहा है तो कोई खेसारी भैया. भोजपुरी स्टार के प्रति लोगों का प्रेम अलग लेवल का है. उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही छा जाता है. 'ठीक है' सॉन्ग ने तो पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसी वीडियो ने खेसारी को देशभर में पॉपुलर कर दिया था. आज उनके गाने हर समय सुने जाते हैं. अपनी शानदार एक्टिंग और सिंगिंग से खेसारीलाल ने लोगों के दिल में जगह बनाई है. 

Advertisement

बिकिनी पहनकर Shweta Sharma ने फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर, देखते रह गये फैंस

सुपरहिट फिल्मों में साथ किया काम

वैसे तो आम्रपाली दुबे की अधिकतर फिल्में दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ की होती हैं. मगर खेसारी साथ भी उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम किया है. दोनों ने पहली बार साल 2018 में फिल्म दुल्हन गंगा पार के में साथ काम किया था. इसके बाद वे साल 2020 में फिल्म मेहंदी लगाकर रखना 3 में साथ काम करते नजर आए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement