Lock Upp 2: कंगना रनौत की जेल के दरवाजे खुलने वाले हैं...एक बार फिर मशहूर सेलेब्स धाकड़ एक्ट्रेस की कैद में बंद होकर तहलका मचाएंगे. हम बात कर रहे हैं पॉपुलर रियलिटी शो लॉक अप की, जिसने अपने पहले ही सीजन से गदर मचा दिया था. अब ये कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो एक बार फिर दस्तक देने वाला है. लेकिन इस बार कंगना की जेल में पहले से ज्यादा धमाका होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं इस बार शो में क्या खास हो सकता है?
OTT के बाद TV पर धाक जमाएंगी कंगना?
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल कंगना रनौत का शो ओटीटी के साथ टीवी पर भी दस्तक दे सकता है. लॉक अप का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर स्ट्रीम हुआ था, लेकिन शो के नए सीजन में मेकर्स कई नई चीजें जोड़ सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.
कैसी होगी जेल?
लॉक अप शो का फॉर्मेट जेल पर बेस्ड है. पहले सीजन में सभी सेलेब्स जेल में लग्जरी सुविधाओं के बिना गुजारा करते दिखे थे. इस बार भी कैदियों के लिए जेल तैयार की जाएगी. लेकिन इस बार कंटेस्टेंट्स को ज्यादा मुश्किल चैलेंजेस का सामना करना पड़ सकता है.
2 जेलर संभालेंगे कमान!
पहले सीजन में कंगना रनौत के लॉक अप के जेलर मशहूर एक्टर करण कुंद्रा बने थे. लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में थोड़ा स्पाइस एड करने के लिए मेकर्स एक नहीं, बल्कि दो जेलर्स को लेकर आ सकते हैं. जेलर्स के तौर पर करण कुंद्रा और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक का नाम चर्चा में बना हुआ है. लेकिन किसी ने भी अभी इस खबर को कंफर्म नहीं किया है.
ड्रामे, ट्विस्ट्स का लेवल होगा हाई?
कंगना के लॉक अप में टीवी की दुनिया के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स को कैदी बनाया जाएगा. शो को हिट बनाने के लिए इस बार मेकर्स पहले से ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न्स एड कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि लॉक अप सीजन 2 पहले सीजन से ज्यादा ग्रैंड और धमाकेदार होने वाला है.
कौन बनेगा कंगना का कैदी?
शो में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स के नाम चर्चा में बन हुए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि लॉक अप 2 में बिग बॉस फेम उमर रियाज और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इनके अलावा अर्चना गौतम का नाम भी सुर्खियों में है. हालांकि, अभी किसी का नाम ऑफिशियल तौर पर सामने नहीं आया है. अब देखते हैं कंगना रनौत के कैदी कौन से सेलेब्स बनते हैं. लॉक अप के पहले सीजन की बात करें तो इसके विनर मुनव्वर फारुकी बने थे.
बिग बॉस को टक्कर दे पाएगा लॉक अप?
टीवी के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो बिग बॉस और लॉक अप का फॉर्मेट काफी हद तक सिमिलर है. बिग बॉस पिछले 16 सालों से टीवी की दुनिया में राज कर रहा है. शो को हर साल दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है.
वहीं, लॉक अप पिछले साल ही शुरू हुआ है. कंगना के शो को भी काफी पसंद किया गया. लेकिन लॉक अप ओटीटी पर स्ट्रीम होने से इसकी ऑडियंस बिग बॉस से काफी अलग रही. ऐसे में बिग बॉस को टक्कर देने के लिए एकता कपूर टीवी पर अपना शो लेकर आ सकती हैं. अगर कंगना का शो टीवी पर आता है तो ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बिग बॉस और लॉक अप में कौन किसपर भारी पड़ता है.
aajtak.in