Film wrap: 'जवान' और 'सालार' में होड़, भोजपुरी एक्ट्रेस ने को-स्टार पर लगाए गंभीर आरोप

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने दो बहुत बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
जवान जवान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शाहरुख खान की 'जवान' सितंबर के पहले शुक्रवार को रिलीज होगी. और महीने के आखिरी हफ्ते में प्रभास की 'सालार' थिएटर्स में पहुंचेगी. इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने अपने को-स्टार और करीबी दोस्त पुनीत सिंह पर बलात्कार और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.  

Advertisement

Exclusive: मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि मर्डर हुआ है, इसका भी खुलासा होगा - प्रत्युषा के पिता
Pratyusha Suicide Case Exclusive: प्रत्युषा बनर्जी सुसाइड केस में सेशन कोर्ट द्वारा दिए गए स्टेटमेंट के बाद इस केस में एक नया मोड़ आया है. इसी सिलसिले में प्रत्युषा के पिताजी हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत करते हैं.  

जनता में भौकाल बनाने के लिए 'जवान' और 'सालार' में होड़, सितंबर में तगड़ी कमाई पर लगा दांव!
सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने दो बहुत बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान की 'जवान' सितंबर के पहले शुक्रवार को रिलीज होगी. और महीने के आखिरी हफ्ते में प्रभास की 'सालार' थिएटर्स में पहुंचेगी. दोनों फिल्मों के बीच एक तगड़ा कॉम्पिटीशन चल रहा है और प्रमोशन के समय से ही इनमें एक होड़ साफ़ नजर आ रही है. 

Advertisement

Jawan Trailer: शाहरुख के भौकाली लुक्स, पर्दाफाड़ एक्शन, आ गया 'पठान' से भी बड़ा तूफान!
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर आ चुका है. इस ट्रेलर से पहले ही जनता की बहुत उम्मीदें थीं, मगर ये उन उम्मीदों से भी ज्यादा दमदार नजर आ रहा है. शाहरुख के साथ उनकी गर्ल गैंग का विस्फोटक एक्शन, फिल्म का स्केल, विजुअल्स सबकुछ ऐसा है कि ट्रेलर देखने के बाद आपकी धडकनें बढ़ जाएंगी. 

शादी का झांसा देकर पार्टनर ने किया शारीरिक शोषण, भोजपुरी एक्ट्रेस का बड़ा आरोप
प्रियांशु का कहना है कि पुनीत ने उन्हें शादी का झांसा देकर उनका शोषण किया. इसके खिलाफ अब उन्होंने आवाज उठाई है. एक्ट्रेस का आरोप है कि पुनीत ने उनसे अननेचुरल चीजें करवाई हैं. उनका कहना है कि शराब के नशे में पुनीत उनकी मर्जी के उनके साथ फिजिकल हुए थे. 

Scam 2003 Review: ट्रेन में फल बेचने वाले ने देश को लगाया करोड़ों का चूना? तेलगी बनकर छा गए गगन देव रियार
'स्कैम 2003' में 10 एपिसोड हैं. अभी सिर्फ 5 एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं. बाकी के 5 एपिसोड अगले नवंबर में रिलीज होंगे. इन एपिसोड को देखने के बाद इतना कहा जा सकता है कि ये सीरीज उन वेब शोज में से है, जिसे मिस नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement