Film wrap: हिट जवान नहीं तोड़ पाई गदर 2 का रिकॉर्ड, करीना संग इंटीमेट सीन्स पर विजय के छूटे पसीने

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट के दिन क्या खास हुआ, आइये आपको बताते हैं फिल्म रैप में. शाहरुख खान का जलवा थिएटर्स में कहर ढा रहा है. साल की उनकी दूसरी फिल्म 'जवान' लगातार ऑडियंस में माहौल बनाए हुए है. एक हफ्ते में ही रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद, दूसरे वीकेंड में भी 'जवान' ने बेहतरीन कमाई की है.

Advertisement
शाहरुख खान, विजय वर्मा, करीना कपूर शाहरुख खान, विजय वर्मा, करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट के दिन क्या खास हुआ, आइये आपको बताते हैं फिल्म रैप में. शाहरुख खान का जलवा थिएटर्स में कहर ढा रहा है. साल की उनकी दूसरी फिल्म 'जवान' लगातार ऑडियंस में माहौल बनाए हुए है. एक हफ्ते में ही रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद, दूसरे वीकेंड में भी 'जवान' ने बेहतरीन कमाई की है. लेकिन इतनी तगड़ी कमाई के बावजूद शाहरुख की फिल्म 'गदर 2' का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.

Advertisement

2 बच्चों की मां संग दिए रोमांटिक सीन, एक्टर के छूटे पसीने, कहा- हैंडल नहीं...

शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स में विजय ने करीना कपूर संग काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. विजय ने एक्ट्रेस के काम की तारीफ की और बताया कि वो कितने नर्वस थे, जब वो करीना के साथ इंटीमेट सीन्स शूट कर रहे थे. 

'जवान' ने दूसरे वीकेंड में की धुआंधार कमाई, पहुंची 800 करोड़ पार, मगर नहीं तोड़ पाई 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड
सुपरस्टार शाहरुख खान इस साल सिनेमा लवर्स को लगातार खुशी दे रहे हैं. साल की शुरुआत में उन्होंने बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' डिलीवर की. अब अपनी ही नई फिल्म 'जवान' से शाहरुख 'पठान' को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं. सितंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हुई उनकी फिल्म लगातार धुआंधार कमाई कर रही है. 

Advertisement

शादी से पहले राघव-परिणीति के बीच होगा मैच, चोपड़ा VS चड्ढा कौन जीतेगा

परिणीति और राघव की शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शादी से पहले चोपड़ा और चड्ढा फैमिली के बीच एक क्रिकेट मैच होना है. प्री-वेडिंग फंक्शंस के बीच ये फन एक्टिविटी रखी गई है.

TV Show Spoiler Alert: अनुपमा के सामने खुला मालती देवी का सालों पुराना राज, तीसरी बार दुल्हन बनेगी अक्षरा!
टेलीविजन सीरियल्स की दुनिया में आम इंसान अपनी छोटी सी दुनिया बसा लेता है. इसलिए टीवी शो के दर्शक को कोई भी एपिसोड मिस करना मंजूर नहीं होता है. लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद उन्हें जानने की उत्सुकता होती है कि आखिर आने वाले दिनों में शो में क्या नया ड्रामा देखने को मिलेगा. चलिए आपका एक्साइटमेंट थोड़ा और बढ़ा देते हैं. जानते हैं कि इस हफ्ते आपके फेवरेट शो में कौन सा बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

अमिताभ के पैरों पर ग‍िरकर कंटेस्टेंट रोया, KBC के सेट पर ऐसा क्या हुआ?

अमिताभ बच्चन का क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति लगता है इस साल इतिहास रचने की पूरी तैयारी में है. नए प्रोमो से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. एक कंटेस्टेंट जो बिग बी के पैरों में गिर पड़ा है, खूब रो रहा है. हाथ जोड़कर उनके सामने बिलख रहा है. एक्टर भी उसे गले लगा कर खूब दिलासा दे रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement