Jailer Review: थलाइवा का छाया जादू, फैंस ने किया 'जेलर' रजनीकांत को अप्रूव, क्लाइमैक्स देख उड़े होश

फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी ओपिनियन पोस्ट की और बताया कि फिल्म कैसी है. फैंस के मुताबिक फिल्म बेहद दमदार है. ये ब्लॉकबस्टर साबित होगी और धमाकेदार कमाई करेगी. राजनीकांत हमेशा की तरह छा गए हैं.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

जेलर का फर्स्ट रिव्यू आउट हो चुका है और फैंस रजनीकांत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म को देखने के लिए लोगों की कतार लग रही है. रजनीकांत के लिए लोग क्रेजी हो रहे हैं. फिल्म के बारे में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. एक्टर के चाहने वालों ने फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा और अपने ओपिनियन शेयर किए. सिर्फ कुछ लोगों ने ही फिल्म के पहले पार्ट से शिकायत की है.

Advertisement

काम से सख्त दिल से नर्म 

फिल्म की कहानी रजनीकांत के ही ईर्द-गिर्द घूमती है. मुथुवल पंडियन एक सख्त लेकिन दिल हमदर्दी रखने वाला पुलिसवाला है. लेकिन उसकी जेल में एक कुख्यात कैदी है, जिसे जेल से भगाने के लिए साजिश की जा रही है. इस के लिए दुश्मन रजनीकांत के बेटे को परेशान कर दबाव डालते हैं. रजनीकांत इस फिल्म में एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं, जिन्होंने अपने बेटे को सच्चाई के रास्ते पर हमेशा चलने के लिए प्रेरित किया है. लेकिन बाद में उन्हें ऐसे राज का पता चलता है, जिससे वो खुद दंग रह जाते हैं.

थलाइवा ने जीता दिल

फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी ओपिनियन पोस्ट की और बताया कि फिल्म कैसी है. फैंस के मुताबिक फिल्म बेहद दमदार है. ये ब्लॉकबस्टर साबित होगी और धमाकेदार कमाई करेगी. राजनीकांत हमेशा की तरह छा गए हैं. फिल्म की कहानी भी धुआंधार है. विनायक, राम्या, योगी सभी ने बढ़िया काम किया है. एक यूजर ने फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए हैं. 

Advertisement

एक और यूजर ने फिल्म को पॉजिटिव और नेगेटिव, दो भागों में बांटा और बताया कि फिल्म में क्या अच्छा है, क्या नहीं. यूजर ने लिखा- 1. सुपरस्टार रजनीकांत 2. कॉमेडी सीन्स 3. पास्ट के सीन्स और फ्लैशबैक 4. सुपरस्टार के कैमियो 5. फिल्म का बैकग्राउंड और म्यूजिक 6. फिल्म का स्क्रीनप्ले. यूजर के मुताबिक फिल्म का नेगेटिव पार्ट सिर्फ फिल्म का पहला हिस्सा है, जो कि थोड़ा स्लो है.

 


यूजर्स के मुताबिक, कुलमिलाकर जेलर थलाइवा की बेस्ट फिल्मों से एक है. नेल्सन ने किंग की तरह वापसी की है. क्लाइमैक्स जबरदस्त है. आपको अपने टिकट के पैसों पर अफसोस नहीं होगा. इंटरवल के बाद के सीन सबसे जबरदस्त हैं.

 

 

हालांकि लोगों के मुताबिक, रजनीकांत ही छाए हुए हैं. मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार जैसे सितारों के कैमियो कहानी का अहम हिस्सा हैं. फिल्म में तमन्ना भाटिया ने काफी निराश किया है. वह फिल्म में सिर्फ एक शो पीस की तरह नजर आई है. वहीं फिल्म के बाकी एक्टर्स का परफॉर्मेंस ठीक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement